नयी दिल्लीः केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार संदन में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक (Anti doping bill) पेश किया. केद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि, खेल और खिलाड़ी मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. पिछले कुछ वर्षों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक के सबसे ज्यादा पदक जीते. पैरालम्पिक में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
Anti doping bill से आत्म निर्भर भारत को मिलेगा बल
बिल पेश करने के दौरान केंंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि, जब खेल और खिलाड़ियों की बात आती है तो हमारे पास डोपिंग रोधी तरीकों से जुड़े कानून की कमी थी.हम कानून बनाने जा रहे हैं जिससे खिलाड़ियों को फायदा होगा और खिलाड़ियों के जांच नमून भेजने को लेकर दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी. Anti doping bill आत्मनिर्भर भारत को बल देगा.
Anti doping bill से देश को होगा फायदा
अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और जापान जैसे देशों ने पहले ही Anti doping bill अपना लिया था। अब भारत भी इन देशों में शामिल होगा. हम अभी एक वर्ष में 6,000 सैंपल का परीक्षण कर रहे हैं।हम जब अपने देश में बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करेंगे तब हमें एक महीने में 10,000 सैंपल का परीक्षण करना होगा. इसलिए हमें परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या भी बढ़ानी होगी.
ये भी पढ़े…
रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, सेना के लिए 28,732 करोड़ के हथियारों की खरीद को मंजूरी
सोनिया गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, सूत्रों के दावा जवाब से संतुष्ट नहीं है एजेंसी