टीम योगी का विस्तार जल्द, दिल्ली में चल रहा है मंथन
स्टोरी हाईलाइट्स
शाह के दरबार में पहुंचे CM योगी
UP मंत्रिमंडल विस्तार जल्द
चार एमएलसी के नाम फाइनल
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के मद्देनजर भाजपा आलाकमान ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरूवार शाम को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह औऱ संगठन मंत्री सुनिल बंसल मौजूद रहे। बैठक में यूपी कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion UP) पर सार्थक रूप से चर्चा हुई।
‘सहयोगी दलों से तालमेल बनाना जरूरी’ Cabinet Expansion
राजधानी दिल्ली में शाह के घर पर हुई बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी मंत्रिमंडल (Cabinet Expansion ) का विस्तार जल्द हो सकता है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) ने सहयोगी दलों के साथ तालमेल बनाने और सरकार में शामिल करने पर जोर दिया। बैठक में बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद संजय निषाद ने बताया कि आगामी विधानसभा में निषाद पार्टी की हिस्सेदारी, निषाद बाहुल्य सीटों पर चर्चा हुई।
जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
दिल्ली में भाजपा आलाकमान की बैठक के बाद यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं एक बार फिर शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि योगी सरकार (Yogi Adityanath) में जल्द नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। वहीं बैठक में एमएलसी चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें भाजपा आलाकमान ने चारों एमएलसियों के नाम फाइनल कर दिए हैं।
MLC बन सकते हैं मंत्री
चर्चा ये भी है कि चार एमएलसी में से एक-दो को मंत्री बनाया सकता है। सूत्रों के मुताबिक एमएलसी के लिए जिन चार लोगों की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है उसमें निषाद पार्टी के संजय निषाद (Sanjay Nishad), जितिन प्रसाद लक्ष्मीकांत बाजपेई और अति पिछड़ी जाति से एक नाम हो सकता है।
बता दें कि यूपी में अगले वर्ष विधानसभा (2022 Uttar Pradesh Legislative Assembly election) के चुनाव होंगे। लेकिन उससे पहले सभी पार्टियां अपने वोट वोटरों को साधने करने के लिए जुट गईं हैं। भाजपा यूपी में पिछड़ों और ब्राह्मणों को साधने के लिए पूरी कोशिश में जुटी हुई है।