नई दिल्लीः देश में काफी समय 5G सेवा शुरू करने को लेकर से चर्चा जारी हैं. कई कंपनिया बीते काफी समय से 5G भी बाजार में उतार चुकी है. और बीते कुछ समय में इन स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी दर्ज की गई है. ऐसे में अगर आप भी एक 5G स्मार्टफोन यूजर है तो आपके के लिए खुशखबरी है कि सरकार ने देश 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को स्वीकृति दे दी है. जो 4G की तुलना में 10 गुना तेज बताई जा रही है. माना जा रहा है कि 5G दूरसंचार के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आएगी. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए भारतीय दूरसंचार मंत्रालय इसी हफ्ते इच्छुक टेलिकॉम कंपनियों को आवदेन के लिए आमंत्रित करेगा.
Neeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास, पावो नूरमी प्रतियोगिता अपने ही रिकॉर्ड तोड़ा
दिवाली तक 5G सेवा शुरू होने की उम्मीद
बुधवार को केंद्रीय केबिनेट की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया है कि ’20 वर्ष की वैधता वाले कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की जुलाई माह के अंत तक नीलामी की जाएगी.’ इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए निजी उपयोग वाले नेटवर्क की स्थापना को मंजूरी देने का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि यह सर्विस दिवाली तक रोलआउट की जा सकती है. टेलिकॉम कंपनियों ने लगभग इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. इन्हें बस इंतजार है तो स्पेक्ट्रम की नीलामी का.
5G सेवा से पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मिलेगी मदद
एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में बनाया गया 4G इकोसिस्टम अब 5G स्वदेशी विकास की ओर बढ़ रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही भारत 5G तकनीक और आने वाले कुछ समय में 6G तकनीक के क्षेत्र में भी एक अग्रणी देश के रूप में उभरेगा. देश में मोबाइल हैंडसेट, दूरसंचार उपकरणों के लिए पीएलआई योजनाएं और भारत सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत से भारत में 5G सेवाओं के शुभारंभ के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद की उम्मीद है.
ये भी पढ़े…
104 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल बाहर निकाला गया राहुुल, अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती