स्टोरी हाइलाइट्स
बाथरूम में मोबाइल छुपा कर बनाता था अश्लील वीडियो
ट्यूशन टीचर ने उड़े होश, कराया केस दर्ज
नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग छात्र की हैरान कर देने वाली हरकत सामने आई है. एक महिला ट्यूशन टीचर ने आपने ट्यूशन छात्र पर आरोप लगाया कि उसने उसके अश्लील वीडियो बनाए हैं. जानकारी के अनुसार छात्र की उम्र 16 साल है और वह दसवीं क्लास में पढ़ता है. नाबालिग के परेंट्स ने बीते 5 सालों से उसे घर पर पढ़ाने की जिम्मेदारी एक महिला टीचर को दे रखी थी. महिला टीचर आरोपी नाबालिग को पुणे के कोथरुड इलाके में घर पर आकर पढ़ाती थी. वह आरोपी छात्र को इंग्लिश का ट्यूशन देती थी.
श्रीलंका में बिगड़े हालात, राष्ट्रपति आवास पर भीड़ ने की हमले की कोशिश, चली गोलियां
ऐसे हुआ खुलासा
महिला टीचर को अपने छात्र की इस अश्लील करतूत का पता शुक्रवार को तब चला. जब वो उसके उसे ट्यूशन देने के लिए आई थी. इस दौरान जब टीचर वाशरूम के लिए घर के बाथरूम का इस्तेमाल करने गई. तब उसे साबुन के डिब्बे के पीछे कुछ चीज चमकती हुई दिखाई दी. इसके बाद जब टीचर ने डिब्बा हटाया तो उसे वहां मोबाइल दिखाई दिया, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू थी. जिसके बाद महिला टीचर के होश उड़ गए.
महिला टीचर के थे कई वीडियो
उस मोबाइल को टीचर अपने साथ घर ले गई और उसे चेक किया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. मोबाइल में उसके बहुत से वीडियो रिकॉर्ड मिले. यह सभी वीडियो बाथरूम में लिए गए थे. इसके अलावा मोबाइल में पोर्न साइट के वीडियो और एक कॉल गर्ल से अश्लील चैटिंग भी मिली. घर पर माता-पिता के बीच हुए झगड़े और बहस के वीडियो भी मोबाइल में मौजूद मिला.
ऑस्कर के रेड कार्पेट पर इन खूबसूरत हसीनाओं ने बिखेरा जलवा, ड्रेसिंग सेंस की हर तरफ हो रही चर्चा
नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज
महिला टीचर ने पुणे के अलंकार पुलिस स्टेशन में 16 साल नाबालिग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जिसके बाद. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत नाबालिग लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. नाबालिक होने के वजह से इस 16 साल के लड़के को बाल निरीक्षण गृह में भेजा जाएगा.
ये भी पढ़े….
कोरोना प्रतिबंध महाराष्ट्र में आज से समाप्त, विशेषज्ञों ने सरकार को दी चेतावनी, क्या कहा जानिए
परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम ने पुरूषों के आरक्षण की बात क्यों कही?