Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यदिल्ली एनसीआरशाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने को पहुंचा बुल्डोजर, मचा बवाल

शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने को पहुंचा बुल्डोजर, मचा बवाल

नई दिल्लीः बीतो दिनों दिल्ली में अतिक्रमण हटाने को लेकर चले बुल्डोजर से लेकर काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद सोमवार को एक बार फिर दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने शाहीन बाग में अपना अतिक्रमण हटाओ अभियान की शूरूआत होनी थी.  जैसे ही शाहीन बाग में बुल्डोजर पहुंचा. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद निगम को भारी मात्रा में पुलिस बल भी मुहैया कराना पड़ा.  किसी प्रकार का उपद्रव न हो इसके लिए शाहीन बाग में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. कार्रवाई के लिए एमसीडी का दस्ता मौके पर पहुंच चुका है. साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. इलाके में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

सौरव गांगुली के घर खाने पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, तो ममता बनर्जी ने गांगुली को दी ये सलाह

शाहीन बाग में सियासी दलों का भी प्रदर्शन

बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ इलाके और सियासी दलों से जुड़े लोगों का भी प्रदर्शन जारी है. लोगों ने कहना है कि गरीबों पर बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा. इस बुलडोजर के नाम से दिल्ली के लोगों को बर्बाद करने का प्लान बनाया गया है. बुलडोजर कार्रवाई से सियासी माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. देश कानून से चलेगा न कि बुलडोजर से. अतिक्रमण हटाना तो पहले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर से हटाएं. संविधान के दायरे में रहकर कार्रवाई की जाए. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी मौजूद हैं.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

एसडीएमसी के चेयरमैन राजपाल ने बताया कि आज निगम अपना कार्य करेगा. हमारे कार्यकर्ता और अधिकारी तैयार हैं, बुलडोजर की भी व्यवस्था कर ली गई है. चाहे बात तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग की हो हर जगह से अतिक्रमण हटाया जाएगा. पुलिस ने हमें भारी मात्रा में सुरक्षा मुहैया कराई है.

ये भी पढ़े…

इंदिरा गांधी ने पहली बार अल्पसंख्यकों के खिलाफ चलवाया था बुलडोजर, बीजेपी ने इस बड़ी घटना का किया जिक्र

मीडिया के सामने आए बग्गा का बयान, जब तक केजरीवाल के सुधर नहीं जाता ऐसा ही चलेगा

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments