स्टोरी हाइलाइट्स
बहन को ससुराल पहुचाने गया था भाई
ननद के साथ जबरदस्ती करा दी शादी
नई दिल्लीः बिहार में अक्सर ऐसे कई अजीबोंगरीब कारनामें सामने आते रहते है. जिससे लोग हैरान और आश्चर्य हो जाते है. ऐसी ही एक शादी की बिहार में खूब चर्चा हो रही है. जिसे लोग पकड़ौआ शादी कह रहें है. यानी जबरदस्ती शादी. समस्तीपुर के सदर अनुमंडल क्षेत्र के मोरवा में लड़का अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़ने गया था. इसी दौरान बहन के ससुराल वालों ने उसे पकड़ लिया और मंदिर में ले जाकर बहन की ननद की शादी करा दी. कहा जा रहा है कि ननद की शादी को लेकर सुसराल वाले सालों से परेशान थे. शादी के लिए भारी दहेज की मांग की जा रही थी. इसी बीच जब घर की बहु का भाई उसे सुसराल छोड़ने गया तो परिजनों को दूसरा रास्ता नहीं सूझा और उन्होंने जबरदस्ती शादी करा दी.
Budget session 2022: संसद में तीन तलाक से लेकर टीकाकरण पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कही बड़ी बात
लड़़के ने कहा जबरदस्ती हुई शादी
खबरों के अनुसार युवक का नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है. जो दलसिंह सराय के साठा का रहने वाला है. इस घटना को लेकर विनोद ने कहा कि वह अपनी बहन को उसके ससुराल पहुंचाने गया था. इस दौरान बहन के ससुराल वालों ने उसे पकड़ लिया और मोडवा खुदनेश्वर स्थान मंदिर लेकर चले गए. विनोद कुछ समझ पाता तब तक सुसराल वालों ने से पाग पहनाकर लड़की को बिना दुल्हन के ड्रेस में उसके सामने लाकर खड़ा कर दिया और जबरन वरमाला और लड़की की मांग में सिंदूर डलवाया. जिसके बाद विनोद ने अपनी इस जबरदस्ती हुई से इनकार कर दिया है. विनोद ने कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है. उसने अपने मन से शादी नहीं किया है.
ससुराल वालों ने कहा दोनों का चल रहा था प्रेम प्रसंग
हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि लड़का सबकुछ छुपा रहा है. बहन के ससुराल वालों के अनुसार लड़का अपनी बहन के साथ जब भी ससुराल आता था, उनकी बेटी से छुप-छुपकर मिलता था और दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसलिए परिवार वालों ने दोनों की शादी करा दी है. फिलहाल विनोद शादी के बाद दुल्हन को छोड़कर अपने गांव वापस आ गया है और दोनों परिवारों में समझौते की बात चल रही है आपस में बातचीत कर दोनों परिवार मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहें है.
जबरदस्ती शादी का ये वीडियो हो रहा वायरल
इस जबरन हुई शादी का वीडियों भी इंटरनेंट की गलियों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें लड़के का जबरन हाथ पकड़कर वरमाला डलवाया जा रहा है. वहीं. लड़की चुपचाप खड़ी दिख रही है. विनोद ने कहा है कि वो अपनी मर्जी से शादी करेगा. वो इस शादी को स्वीकार नहीं करेगा.
ये भी पढ़े….
Bigg Boss 15 की Winner बनी तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक को हरा ट्राफी किया अपने नाम