Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमUncategorizedब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का इस्तीफा, अब सीक्रेट बैलेट से चुना...

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का इस्तीफा, अब सीक्रेट बैलेट से चुना जाएगा नया PM, जानें क्या सीक्रेट बैलेट

नई दिल्लीः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है. उनके खिलाफ अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी. इसके बाद अब वो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को राजी हो गए हैं. हालांकि, जॉनसन इस पद पर तब तक बने रहेंगे, जब तक नया प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता है.

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनने की एक अलग और खास प्रक्रिया होती है. वहां भारत जैसी व्यवस्था नहीं होती. भारत में अगर कोई प्रधानमंत्री बीच में इस्तीफा दे देता है, तो पार्टी जिसे चुनती है, वो प्रधानमंत्री बन जाता है. वहां भी ऐसा ही होता है, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है.

क्या है ब्रिटेन में चुनाव की प्रक्रिया सिक्रेट बैलेट

बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अब पार्टी नया नेता चुनेगी. इसके लिए उम्मीदवार आगे आएंगे. प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित करने के लिए दो कंजर्वेटिव सांसदों से नामित होना होगा. उम्मीदवार एक, दो या उससे भी ज्यादा हो सकते हैं. इसके बाद कंजर्वेटिव सांसद वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. सांसद एक सीक्रेट बैलेट में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डालेंगे. जिस उम्मीदवार को सबसे कम वोट मिलेंगे, उसे रेस से बाहर कर दिया जाएगा.

वोटिंग की ये प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक दो उम्मीदवार नहीं बचते. आखिर में जब दो उम्मीदवार बचेंगे, तब पोस्टल बैलेट के जरिए कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य वोट डालेंगे. इसमें जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे नेता चुना जाएगा. पहले हर मंगलवार और गुरुवार को ही वोटिंग होती थी, लेकिन 21 जुलाई से संसद में गर्मी की छुट्टी शुरू हो रही है, इसलिए उससे पहले ये प्रक्रिया जल्दी पूरी कराई जा सकती है.

नया प्रधानमंत्री चाहे तो हो सकता है मध्यावधि चुनाव

हाउस ऑफ कॉमन्स का नेता ही प्रधानमंत्री होता है. नया प्रधानमंत्री चाहे तो मध्यावधि चुनाव भी करा सकता है, लेकिन ये उसके विवेक पर निर्भर करता है.  इस सबमें कितना समय लगेगा? ये सबकुछ उस बात पर निर्भर करता है कि कितने उम्मीदवार खड़े हुए हैं? 2016 में जब डेविड कैमरून ने इस्तीफा दिया था, तब थेरेसा मे को तीन हफ्तों में ही सदन का नेता चुन लिया गया था. 2019 में बोरिस जॉनसन को नेता चुन लिया गया था, लेकिन उन्होंने दो महीने बाद तब पद संभाला, जब थेरेसा मे ने इस्तीफा दिया.

ये भी पढ़े…

कौन है पंजाब सीएम Bhagwant Mann की दुल्हन और सियासत क्या है उनका संबध? जानिए.

मुख्तार अब्बास नकवीऔर आरसीपी सिंह ने छोड़ा मंत्री पद, कल खत्म हो रहा राज्यसभा कार्यकाल

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments