Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का हुआ शिलान्यास, रक्षामंत्री बोले, अब नहीं करेगा कोई...

ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का हुआ शिलान्यास, रक्षामंत्री बोले, अब नहीं करेगा कोई बुरी नज़र उठाकर देखने की जुर्रत

लखनऊः देश की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार लगातार भारत के डिफेंस सिस्टम को आधुनिक करने की कवायद में लगा हुआ है. इसी कड़ी में रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल और डीआरडीओ के लैब का शिलान्यास किया. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें.

ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते है कि….

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि, हम ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं. हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नज़र उठाकर देखने की जुर्रत न करे.

ब्रह्मोस यूनिट लैब के साथ ही…..

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में जिस डिफेंस कॉरिडोर के बारे में केवल चर्चा होती थी, 2018 में देश के अंदर दो डिफेंस कॉरिडोर घोषित हुए. मुझे खुशी है कि रक्षा मंत्री के विशेष रुचि लेने से उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की कार्रवाई काफी आगे बढ़ी है. भारत ने दुनिया को हमेशा मैत्री और करुणा का संदेश दिया है लेकिन लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम अपने देश की 135 करोड़ जनता की सुरक्षा पर किसी प्रकार की आंच आने दें.’

लखनऊ में अब केवल मुस्कुराइएगा ही नही….

ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और डीआरडीओं के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “लखनऊ अब केवल इस बात के लिए नहीं होगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, बल्कि लखनऊ अब दुश्मन देश के लिए दहाड़ने की भी बात कर सकता है”

ये भी पढ़े…

Salman khan: सलमान खान को सांप ने काटा, अस्पताल में हुए भर्ती

PM Modi mann ki baat: ओमिक्रॉन पर जताई चिंता, कैप्टन वरुण सिंह को याद कर कही बड़ी बात

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments