स्टोरी हाइलाइट्स
delhi, जम्मू और पंजाब में मिला बम
इन राज्यों को दहलाने की थी साजिश
नई दिल्ली: Delhi दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. इसी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, बम निरोधी दस्ता और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद जांच करने पर उस लावारिस बैग से आईईडी विस्फोटक मिला है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर औऱ पंजाब में विस्फोटक मिलने की खबर सामने आई थी. जिसे पुलिस इन राज्यों को दहलाने को नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये आगामी विधानसभा चुनाव से पहले देश का मौहाल खराब करने की ये नापाक साजिश थी.
Delhi में एनएसजी कर रही है जांच
जानकारी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में सुबह 10.30 बजे लावारिस बैग मिलने की सूचना सबसे पहले Delhi पुलिस को दी गई. जिसेक बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लावारिस बैग के आसपास के एरिया को खाली करा दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एनएसजी और फिर जेसीबी भी पहुंची. जिसके बाद बम को निष्क्रिय किए जाने की खबर सामने आई है.
Delhi Police ने कहा..
Delhi पुलिस की स्पेशल टीम इस मामले की जांच कर रही है. मौक से बरामद आईडी के निष्क्रिय करने के वीडियो से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि विस्फोटक भारी मात्रा में था. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, जांच के बाद बैग से आईईडी विस्फोटक निकला है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया है कि इस मामले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Ensuring no casualties, #DelhiPolice recovers IED in Ghazipur Phool Mandi. Device was disposed of by NSG’s Bomb Disposal Squad using a controlled explosion.#DelhiPoliceUpdates@cp_delhi @DCPEastDelhi pic.twitter.com/wcGXQVHCRB
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) January 14, 2022
जम्मू में भी मिला विस्फोटक
Delhi से पहले श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजाबाजार इलाके में भी शुक्रवार को संदिग्ध बैग दिखाई दिया. इसमें प्रेशर कुकर और कुछ तार दिखाई दे रहे थे. बैग में आईईडी होने के शक के पर मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा.बैग में आईईडी था या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. बीडीएस दल से जुड़े लोगों ने कहा कि अभी इसकी जांच की जा रही है. इलाके में तारों से लगे प्रेशर कुकर के साथ संदिग्ध बैग मिलने से दहशत मच गई थी.
पंजाब को भी दहलाने की थी साजिश
वहीं पजांब के गुरदासपुर में पंजाब के गुरदासपुर में शुक्रवार को ही आरडीएक्स मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. कहा जा रहा है आंतकियों के मंसूबे पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पंजाब को दहलाने का था. जिसमें इन विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाना था. जानकारी के अनुसार ये आरडीएक्स गांव की मुख्य सड़क के पास एक खेत में छुपा कर रखा गया था. विस्फोटक की बरामदगी के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम द्वार पूरे गांव में सर्च अभियान जारी है.
ये भी पढ़े…
UN: मजबूत स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था, लेकिन ये दो बड़े खतरे कभी दे सकते है झटका
ISRO से पहले इन अहम मिशन का हिस्सा रहें S. Somnath, दुनियाभर में हुई थी चर्चा, जानिए