बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने बीजेपी की कराई किरकिरी
स्टोरी हाइलाइट्स
संघमित्रा मौर्य का Cast Census को समर्थन !
संसद में बीजेपी से सभी सांसद हैरान
विपक्षी दल लगातार उठा रहे हैं मांग
संसद में बीजेपी के सभी सांसद उस वक्त हैरत में पड़ गए। जब बीजेपी के ही एक सांसद ने Cast Census का समर्थन कर दिया। जिसकी मांग सभी विपक्षी पार्टियां कर रही है। दरअसल मंगलवार को संसद में ओबीसी आरक्षण बिल को लेकर लोकसभा में जब चर्चा हो रही थी। तब भारतीय जनता दल की ओर से संघमित्रा मौर्य ने अपनी बात रखी। संघमित्रा ने इस दौरान कहा कि पिछली सरकार से जब Cast Census की मांग की गई थी। तब पिछली सरकार ने जातिगत जनगणना का विरोध किया था। लेकिन अब नरेंद्र मोदी सरकार ने ही राज्यों को इसका अधिकार दे दिया है।
यूपी चुनाव में Cast Census का अहम रोल
यूपी में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में यह Cast Census की मांग अचानक से तेज़ हो गई है। जातिगत जनगणना को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही थी। लेकिन विपक्ष की इस मांग के बीच अब बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने भी इसका समर्थन कर दिया है। जिसके बाद संसद का रंग ही बदल गया।
संघमित्रा मौर्य के बयान के बाद हैरत में बीजेपी
बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा में जातिगत जनगणना को लेकर जो बयान दिया है। उसके बाद बीजेपी के सांसद हैरानी में पड़ गए। बीजेपी सांसद ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भी जो काम करने में असमर्थ रही उसे मोदी सरकार ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पशुओं की गिनती होती थी। लेकिन पिछड़ी जाति के लोगों की गिनती नहीं होती थी।
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि 1931 में जब जातिगत जनगणना हुई थी, उस समय देश में 52 फीसदी ओबीसी थे। लेकिन अब किसी को कोई नंबर की जानकारी ही नहीं है। अगर जातिगत जनगणना होती है तो सरकारी योजनाओं का लाभ ओबीसी समुदाय को भी मिलेगा।
बिहार में उठी थी सबसे पहले मांग
जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में सबसे पहले मांग उठी थी। यह मांग राष्ट्रीय जनता दल ने की थी। हालांकि इस मसले को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी। लेकिन इस पर अभी तक केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।
यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं संघमित्रा
बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य, उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। साल 2019 में 17वीं लोकसभा चुनाव में संघमित्रा मौर्य ने समाजवादी पार्टी के नाते धर्मेंद्र यादव को हराया था। संघमित्रा मौर्य बौद्ध धर्म को मानती हैं। उन्होंने लखनऊ मेडिकल कॉलेज से MBBS किया है। लेकिन अब वो उत्तर प्रदेश की सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं।