स्टोरी हाईलाइट्स
बीजेपी सांसद की बीच सड़क पर पिटाई
गरीब कल्याण मेले में पहुंचे BJP सांसद
अखिलेश का UP सरकार पर निशाना
यूपी के प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद की पिटाई का मामला सामने आया है। जिले में गरीब कल्याण मेला कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान सांसद को सड़क पर जमकर पीटा गया। जिसकी वजह से सांसद के कपड़े भी फट गए। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस की लापरवाही के चलते संबंधित क्षेत्राधिकारी को हटा दिया गया।
गरीब कल्याण मेले में पहुंचे थे Sangam Lal Gupta
दरअसल, शनिवार को प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता जिले के सांगीपुर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेले में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उनके साथ मारपीट की गई। अपने साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि, ‘मैं दो ब्लॉक का कार्यक्रम करके सांगीपुर पहुंचा। पहले से 50-60 लोग मंच पर बैठे थे। वे एक इन्स्पेक्टर को मारने लगे। हमने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो हमें भी पीटने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने मुझे किसी तरह बचाया। हमारी गाड़ी छतिग्रस्त कर दी गई। दौड़ा-दौड़ाकर हमें पीटा गया।’
क्या थी विवाद की वजह ?
दरअसल, प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को मुख्यअतिथि बनाया गया था। बाद में भाजपा सांसद को मुख्य अतिथि घोषित कर दिया गया। जब वह मंच पर पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाए। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें बीजेपी सांसद की बीच सड़क पर पिटाई की गई।
पुलिस के बीच Sangam Lal Gupta की पिटाई
बीजेपी (BJP) सांसद की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि लोग कैसे सांसद को बीच सड़क पर पीट रहे हैं। हालांकि, इस बीच वहां पुलिस भी मौजूद थी, बावजूद इसके सांसद की पिटाई की गई। अब इस मामले में शासन ने लाल गंज सीओ जगमोहन सिंह को निलंबित कर दिया है। बता दें मारपीट की घटना के बाद सांसद संगम लाल अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर प्रदर्शन करने लगे। बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया।
अखिलेश का UP सरकार पर निशाना
प्रतापगढ़ सांसद की पिटाई के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका ख़ामियाज़ा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है। उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार में क़ानून-व्यवस्था फ़रार है। जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता”।
भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका ख़ामियाज़ा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है।
उप्र भाजपा सरकार में क़ानून-व्यवस्था फ़रार है।
जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता। pic.twitter.com/0p25LDNEQz
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 25, 2021