उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में नजर आ रही हैं। वहीं योगी सरकार भी सत्ता में वापसी के लिए चुनावी रास्तों पर चल पड़ी है। इसके लिए सीएम योगी प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और रामराज्य को लेकर बड़े दावे करते हैं। लेकिन उनके रामराज्य वाले वादों को उनके ही नेता पलीता लगा रहे हैं। शुक्रवार को वाराणसी में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) ने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। मौर्य ने कहा कि ‘शाम 5 बजे के बाद महिलाएं थाने न जाएं’
‘शाम 5 बजे के बाद महिलाएं थाने न जाएं’
यूपी चुनाव (UP Election) के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को वाराणसी (Varanasi) में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल एवं बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। यहां उन्होंने महिलाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मौर्य ने कहा कि, ‘शाम 5 बजे के बाद महिलाएं थाने न जाएं’ उन्होंने कहा कि थाने में महिला अधिकारी और सब इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं, लेकिन एक बात मैं जरूर कहूंगी कि 5 बजे के बाद और अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना। फिर अगले दिन सुबह जाना और अगर जरूरी हो तो अपने साथ अपने भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना।
अधिकारी गुमराह कर रहे – मौर्य
बीजेपी (BJP) नेता बेबी रानी मौर्य ने किसानों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, ‘अफसर सभी को गुमराह करते रहते हैं। मुझे हाल ही में आगरा से एक किसान भाई का कॉल आया था। उसे खाद नहीं प्राप्त हो रही थी। मैंने कहा तो उसे खाद प्राप्त हो गई, मगर आज अधिकारी ने मना कर दिया कि मैं नहीं दूंगा। इस प्रकार की बदमाशी निचले स्तर पर होती है।