स्टोरी हाइलाइट्स
बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर विवाद तेज
बीजेपी, कांग्रेस और माकपा के सुर हुए एक,ममता बनर्जी को घेरा
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई घटना को लेकर अब विवाद तेज होता जा रहा है. बीते दिनों बीरभूम के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस हिंसा में जिसमें रामपुरहाट में जलाए गए कई घरों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रहे है. जिसके लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार एक बार फिर कटघरे में हैं. बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी पर फिर सवाल उठ रहें है. वहीं प्रदेश में विपक्ष की बीजेपी समेत सभी पार्टियां लगातार टीएमसी और ममता सरकार पर हमलावर है. इसके अलावा इस हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी ममता सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. जिसके बाद बंगाल मुख्यमंत्री ने बीजेपी और सीपीएम पर तीखा पलटवार किया है.
सात भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों मिस की फ्लाइट, अब इंडियन टीम कैसे खेलेगी मैच?
ममता बनर्जी का बीजेपी और सीपीएम पर पलटवार
बीरभूम की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, सरकार हमारी है हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी की मृत्यु हो। रामपुरहाट की घटना दुर्भाग्पूर्ण है, घटना के बाद हमने तुरंत OC, SDPO को बर्ख़ास्त किया। मैं कल रामपुरहाट जाऊंगी. राज्यपाल कई बड़े अधिकारियों को कहते हैं कि आप (प्रशासन से जुड़े लोग पर) छापेमारी करें. भाजपा, वामपंथी और कांग्रेस याद रखें बंगाल को तबाह करना आसान नहीं है. मैं भाजपा और CPM जैसी साजिश करने वाली पार्टी नहीं हूं.
पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह आज, मोदी-शाह समेत देश के ये दिग्गज हस्तियां होंगे शामिल
बीरभूम को लेकर कांग्रेस का ममता सरकार पर हमला
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई घटना को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि,पश्चिम बंगाल में आज मानव राज नहीं दानव राज चल रहा है। 10 महिलाओं और 2 बच्चों को आग के हवाले करके, जिंदा जलाया गया। इससे ज़्यादा घिनौना और क्या हो सकता है। वहां पर पुलिस के सामने यह घटना घटी है.
माकपा ने भी ममता बनर्जी पर साधा निशान
वहीं इस घटना पर माकपा नेता मो. सलीम ने भी टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब यहां गुंडे आए तब कुछ नहीं कहा गया. जिनकी मृत्यु हुई उन्हें न्याय मिलना चाहिए. नवान्न (राज्य सचिवालय) की छत्र-छाया में अराजकता हो रही है. पेट्रोल के बम से आग लगाई गई. जो बयान तृणमूल के नेता ने दिया वहीं बयान पुलिस दे रही है,ये मिलीभगत है.
बी ग्रेड फिल्मों से लेकर कंगना रनौत के लॉकअप तक, ऐसा रहा है रश्मि देसाई का सफर
बीरभूमि के लोग कर रहें है पलायन
बीरभूमि में रहने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं दी. हिंसा में मारे गए लोगों में से एक पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि बीरभूम में हिंसा के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र हम घरों को छोड़कर जा रहे है, जिनकी मृत्यु हुई उनमें से एक मेरा देवर था. पुलिस ने किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं दी, सुरक्षा होती तो ये घटना न घटती.”
ममता सरकार कराएगी बीरभूमि हिंसा की जांच
वहीं इस घटना को लेकर बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि SIT घटना की जांच करेगी, जांच पर हमें पूरा भरोसा है. मृतकों के परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी. बंगाल में क़ानून-व्यवस्था है, विपक्षी दल षड़यंत्र कर रहे हैं ताकि बंगाल का अपमान किया जा सके. उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था कहां थी जब 8 पुलिसकर्मी एनकाउंटर में मारे गए और गुजरात में जहां 2,000 लोगों की हत्या की गई। ममता बनर्जी किसी भी तरह के अन्याय का समर्थन नहीं करती हैं और इसे भी नहीं करेंगी.
मां ने अपनी ही 2 माह की बेटी को गला घोट ओवन में डालाा, वजह बेहद शर्मनाक
बंगाल में सीरिया-अफगानिस्तान जैसी घटना
वहीं बीजेपी के नेता इस मामले को लेकर टीएमसी पर लगाताप निशाना साध रहें है. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि 2 दिन में 13 लोगों की हत्या हुई, कई लोग गायब हैं. एक घर में बंद करके महिला,बच्चों को जलाया गया. पहले भी ऐसी घटना हुई है. चुनावों में भी सत्तारूढ पार्टी का दबदबा है, हमने इस विषय को गृह मंत्री को बताया है. आज लोकसभा में भी इस विषय को उठाएंगे. पूरे देश में ऐसी घटना नहीं हुई है. सीरिया-अफगानिस्तान में ऐसी घटना होती है. तृणमूल नेता की हत्या के बदले में ये घटना हुई है. पुलिस की कार्रवाई पर भी लोगों को शक है, वहां भय का माहौल है
ये भी पढ़े…
महंगाई की मार को लेकर राहुल गांधी के ये बात मोदी सरकार को चुभेगी, पढ़िए
लालू यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती करने से इनकार! रांची वापस लौटेंगे राजद प्रमुख