नई दिल्लीः बीती रात बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके के निधन पर राजनीति शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल भाजपा ने उनकी मौत के पीछे पश्चिम बंगाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्या ने कहा, कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल पर सात हजार लोग मौजूद थे. जबकि, वहां पर सिर्फ तीन हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था है. इसके बावजूद उन्हें वहां शो करने दिया गया, इसका मतलब है कि एक वीआईपी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे.
K K की मौत पर न हो राजनीति
उधर, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने बीजेपी के इस आरोप पर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी को अपनी घटिया राजनीति से बाज आना चाहिए और एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, गायक केके की मृत्यु दुखद है और भारतीय जनता पार्टी इस पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कहे कि केके उनकी पार्टी के नेता थे, तब भी हमें आश्चर्य नहीं होगा.
शो के दौरान बिगड़ी थी K K की तबीयत
गौरतलब है कि कोलकाता में गायक केके की लाइव शो के दौरान तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद वह वहां से होटल चले गए. यहां उनकी तबीयत और खराब हो गई, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं केके की मौत को पुलिस असामान्य नहीं मान रही है. इसके चलते एक मामला भी दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है केके के सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. हालांकि, उनकी मौत के कारण से पर्दा पोस्टमार्टम रीपोर्ट आने के बाद ही उठेगा.
ये भी पढ़े….
सिंगर K K का निधन, सामने आया गायक का आखिरी लाइव कॉन्सर्ट जहां उन्हें पड़ा दिल का दौरा
K K के निधन से शोक में पूरा देश, प्रधानमंत्री से लेकर इन मशहूर हस्तियों ने इस तरह जताया शोक