Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यबिहार एवं झारखंडBihar Panchayat Chunav की तारीखें घोषित, बाढ़ वाले जिलों में पहले चरण...

Bihar Panchayat Chunav की तारीखें घोषित, बाढ़ वाले जिलों में पहले चरण में वोटिंग नहीं

स्टोरी हाईलाइट्स
बिहार में 11 चरणों में होगा पंचायत चुनाव
बाढ़ वाले जिलों में पहले चरण में वोटिंग नहीं
2 सितंबर से शुरू होगा नामांकन

 

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।  मंगलवार को चुनाव आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद (Deepak Prasad) ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया।  इसके साथ ही बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।  बिहार में 11 चरणों में वोट डाले जाएंगे।  चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में इस बार 8072 पंचायतों के 2,55,022 पदों के लिए चुनाव करवाए जाएंगे।

Bihar Panchayat Chunav  के लिए 2 सितंबर से शुरू होगा नामांकन

बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 2 सितंबर से नामांकन शुरू होगा।  लेकिन इससे पहले 1 सितंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सूचना (District Election Officer) का प्रकाशन किया जाएगा।  पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा।  इनमें कैमूर का कुदरा, रोहतास के दावथ, संझौली, गया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा एवं बांका के धोरैया प्रखंडों में चुनाव होगा।

38 जिलों में होगी वोटिंग

बिहार के सभी 38 जिलों में पंचायत चुनाव होंगे। जिसमें 534 प्रखंड व 8072 ग्रम पंचायत शामिल हैं।  2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या 9,28,09,194 है।  जिसमें कुल 1,13,891 मतदान केंद्र हैं।  वहीं पुरूष मतदाता 3,35,80,487 और महिला मतदाता 3,03,11,779 हैं।

बाढ़ वाले इलाकों में नहीं होगी वोटिंग

बिहार में पंचायत चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।  लेकिन बिहार के कुछ जिलों में इन दिनों बाढ़ भी कहर बरपा रही है।  जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त (Bihar Election Commission) ने कहा कि राज्य के बाढ प्रभावित 28 जिलों में बाढ की स्थिति को देखते हुए पहले चरण में चुनाव कार्यक्रम नहीं रखा गया है।  जबकि शेष सभी चरणों में सभी जिलों के प्रखंड शामिल होंगे।  यानि बाढ़ वाले जिलों में पहले चरण में वोटिंग नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव का बिगुल बजा, 11 चरणों में होगी वोटिंग

वहीं बिहार के सारण जिले में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।  जिसमें सारण के माझी प्रखंड में दूसरे चरण में मतदान होगा और तीसरे  चरण में इसुआपुर, तरैया प्रखंड में वोटिंग होगी।  इसके अलावा चौथे चरण में मशरक पानापुर प्रखंड मे मतदान होगा।  बिहार पंचायत चुनाव में 12 दिसंबर को अंतिम चरण के लिए मतदान होगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments