Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशBihar News: मोतिहारी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 22 डूबे, 6...

Bihar News: मोतिहारी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 22 डूबे, 6 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

स्टोरी हाईलाइट्स
मोतिहारी में नाव पलटने से 22 डूबे
अब तक 6 शव बरामद किए गए
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

बिहार (Bihar News) के मोतिहारी (Motihari) में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को यहां एक नदी में नाव पलटने से 22 लोगों के डूबने की खबर है। डूबे लोगों में से अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं।  वहीं बाकी लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  नाव पलटने की खबर जैसे ही आस पास के क्षेत्र में फैली तो लोगों में हड़कंप मच गया।

22 डूबे, 6 शव बरामद (Bihar News)

मोतिहारी जिले के शिकरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को लगभग 25 लोग नाव पर सवार होकर बूढ़ी गंडक नदी को पार कर रहे थे।  उसी वक्त नाव पलट गई।  जिसमें सवार 22 लोग डूब गए।  वहीं बताया जा रहा है कि नदी से अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं।  नाव पलटने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।  लेकिन लोगों की मानें तो नाव काफी छोटी थी। जिसमें उसकी क्षमता की अपेक्षा ज्यादा लोग सवार थे।  इसी वजह से हादसा हो गया।

मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

नाव पलटने की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया।  घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोकल पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई।  जानकारी के मुताबिक, मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद हैं।  रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में जुटी हुई है।  वहीं स्थानीय गोताखोर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।  बताया जा रहा है कि नाव चला रहा व्यक्ति तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहा।  स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- BJP सांसद Sangam Lal Gupta की जमकर धुनाई, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, CO सस्पेंड 

बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ में सभी फसलें और चारा बर्बाद हो गया है।  जिसकी वजह से ग्रामीण जानवरों के चारे के लिए नदी के उस पार जाते हैं।  नाव में सवार सभी ग्रामीण नदी के उस पार सरेह की ओर मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments