स्टोरी हाइलाइट्स
BiggBoss 15 टॉप 4 का नाम लीक
रश्मी देसाई और निशांत भट्ट हुए बाहर
नई दिल्लीः टीवी इंडस्ट्री का सबसे कंट्रोवर्सियल शो BiggBoss 15 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 29-30 जनवरी यानी आज और कल शो का फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसमें अब बस कुछ ही घंटे बचे है, फिर हमारे सामने होगा BiggBoss 15 का विनर. शो में इस वक्त टाप 6 फाइनलिस्ट बचे हुए है. जिसमें रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा पहुंचे हैं. इन टॉप 6 फाइनलिस्ट में से ही किसी एक को BiggBoss15 की विनर की ट्रॉफी मिलेगी. जिसके लिए हमें थोड़ा इंतेजार करना होगा,. लेकिन इसी बीच विनर कौन बनेगा ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
Prabhas के इस फिल्म का बजट कर देगी आपके कान खड़े, 20 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
BiggBoss 15 का टॉप 4 का नाम लीक
लेकिन फिनाले टेलिकास्ट से पहले ही टॉप 4 फाइनलिस्ट का नाम लिक हो चुका है. बिग बॉस के फैनक्लब अकाउंट्स पर फिनाले एपिसोड से डिटेल्स लीक सामने आई है. जिनमें टेलिकास्ट से पहले ही. टॉप 4 फाइनलिस्ट नाम सामने आ चुका है. अब आप ये सोच रहें होगें की कौन से दो कनटेस्टेंट शो से एविक्ट हुए तो चलिए हम आपको बताते है.
रश्मि देसाई को मिले सबसे कम वोट
खबरों के अनुसार रश्मि देसाई को सबसे कम वोट मिले वो सूची छठे नंबर पर रहीं. वहीं निशांत भट्ट ने पैसों का ब्रीफकेस लेने का फैसला किया है. जिसके बाद वो टॉप 4 की लिस्ट से बाहर हो गए है. हालांकि रश्मि देसाई को सबसे कम वोट मिले. वो छठे नंबर पर रहीं. वहीं निशांत भट्ट ने पैसों का ब्रीफकेस लेने का फैसला किया. यानी टॉप 4 में करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी पहुंचे हैं.
View this post on Instagram
BiggBoss 15 में एक्स विनर ने सिद्धार्थ शुक्ला को दिया ट्रिब्यूट
BiggBoss 15 के फैनक्लब के इन दावों में कितनी सच्चाई है. ये तो शो के फिनाले टेलिकास्ट के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना जरूर है कि अगर इन दावों में सच्चाई हुई तो रश्मि और निशांत के फैंस इससे काफी निराश होने वाले हैं.बता दें कि बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में BiggBoss के एक्स विनर्स भी नजर आएंगे. जिनमें गौतम गुलाटी, श्वेता तिवारी, गौहर खान, रुबीना दिलैक, और उर्वशा ढोलकिया BiggBoss के एक्स विनर सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज गिल के साथ मिलकर ट्रिब्यूट देंगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़े…
Margi Shukra: मार्गी शुक्र से इन राशियों को होगा धनलाभ, जानें आपके लिए कैसा है ये परिवर्तन