स्टोरी हाइलाइट्स
Bigg Boss फेम Hindustani Bhau हुए गिरफ्तार
छात्रों को प्रदर्शन के लिए भड़काने का आरोप
मुबंईः यूट्यूब की दुनिया से Bigg Boss तक का सफर तय करने वाले विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) इन दिनों मुसीबत में हैं. उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप है. जिसके बाद धारावी पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट व अन्य के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक और शख्स इकरार खान वकार खान को भी गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला
दरअसल हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें माध्यम से छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाया गया. और इसके बाद कई छात्रों ने सोमवार को मुंबई के धारावी में विरोध प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन में छात्रों की मांग थी कि कोरोना महामारी के इस दौर में 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ऑनलाइन करवाई जाए.
इससे पहले भी Hindustani Bhau पर हुई है कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले भी हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) पर कार्रवाई हो चुकी है. इससे पहले उन्होंने मुंबई के दादर शिवाजी पार्क में बच्चों की परीक्षा रद्द करने और स्कूल की फीस माफ करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब एक बार फिर वो मुसीबत में घिरे हैं.
BJP ने क्यों काटा मंत्री स्वाति सिंह का टिकट, वजह आई सामने! लखनऊ की सभी सीटों पर उम्मदीवार घोषित
बिग बॉस से बढ़ी Hindustani Bhau की लोकप्रियता
विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ अपने वायरल वीडियोज की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं. लेकिन बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई. बिग बॉस में आने से पहले लोग उन्हें एक यूट्यूबर के तौर पर जानते थे. लेकिन जानकारी के अनुसार यूट्यूबर बनने से पहले हिंदुस्तानी भाऊ एक पत्रकार थे.वह मुंबई के एक लोकल अखबार में क्राइम रिपोर्टर थे. और 2011 में उन्हें क्राइम पत्रकारिता के बेस्ट चीफ क्राइम रिपोर्टर का सम्मान भी मिल चुका है.