स्टोरी हाइलाइट्स
बिग बॉस 15 से उमर रियाज बाहर!
उमर और प्रतीक में हुआ था हाथापाई
फैंस में शो के मेकर के खिलाफ गुस्सा
मुबंईः टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो Bigg Boss में दर्शको का आपस में लड़ना-भीड़ना आम बात है. कई बार शो के कंटेसटेंट आपस में हिंसक होते हुए भी देखे जाते है. जिसके शो के मेकर भुनाने में भी पीछे नहीं रहते. लेकिन हाल ही में Bigg Boss 15 में शो के चर्चित कंटेसटेंट उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल को एक दूसरे से एक-दूसरे के साथ फिजिकल होते हुए देखा. आपस में उनके हिंसक मुठभेड़ के बाद Bigg Boss ने उमर के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए शो में उनके सफर को उनके सफर को बरकरार करने का रखने का फैसला दर्शकों के वोट पर छोड़ दिया. अगर उमर आज पर्याप्त वोट पाने में विफल रहते हैं, तो उन्हें शो से बाहर कर दिया जाएगा.
Bigg Boss 15 को लेकर फैंस निराश
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि,उमर को Bigg Boss 15 पहले ही शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. उमर के अचानक शो से बाहर होने पर की खबर को लेकर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. उमर रियाज शो सबसे ज्यादा मनोरंजन कर रहे थे और शो में उन्हें ही बाहर कर दिया। लोग शो के निर्माताओं को उनकी भावनाओं के साथ खेलने के लिए फटकार भी लगा रहे हैं।
Bigg Boss 14 उपविजेता आसिम ने किया ये पोस्ट
बता दें कि Bigg Boss 15 में उमर शो को जीतने के मजबूत दावेंदारों में से एक थे. जिनको खुद शो के अन्य कंटेसटेंट भी विजेता मानने में हिचकते नहीं थे. लेकिन उमर के इस तरह से शो से बाहर करने की खबर को लेकर हर कोई हैरान है वहीं इस पर उमर रियाज के भाई और Bigg Boss 14 के उपविजेता आसिम रियाज ने ट्वीट कर लिखा. “अच्छा खेला मेरे भाई लव यू भाई”
Well played @realumarriaz
“Love you bro— Asim Riaz (@imrealasim) January 7, 2022
हिमांशी ने Bigg Boss पर लगाया आरोप
वहीं Bigg Boss 14 की कंटेसटेंट और आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने ट्वीट कर लिखा की, ”वो वही करते हैं जो करना चाहते हैं…वोट करवाओ या फिर निकाल दो… उमर नो वंडर हर सीजन में यही होता है …. इसलिए क्या ही वोटिंग अपील करें या क्या वोट मांगे … हम आपके साथ हैं उमर।”
No wonder har season me same hota hai …. isi liye kya hi voting appeal dale or kya votes mange …… we are with you umar @realumarriaz
— Himanshi khurana (@realhimanshi) January 7, 2022
ये भी पढ़े…
Sara को बाइक पर घुमाना Vickey को पड़ा मंहगा हो गई FIR, पुलिस ने बताया क्या था मामला
खाद्य वितरण के नियमों में होगा बदलाव, जानिएं अब किसे नहीं मिलेगा राशन