Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशRSS चीफ Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, कहा- हिंदू-मुस्लिम के पुरखे एक...

RSS चीफ Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, कहा- हिंदू-मुस्लिम के पुरखे एक ही थे

स्टोरी हाईलाइट्स
RSS प्रमुख का बड़ा बयान
‘हिंदु मुस्लिम के पुरखे एक ही थे’
‘सभी भारतीयों का DNA एक है’

सोमवार को आएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बड़ा बयान दिया है।  पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा कि ‘सभी हिंदू और मुसलमानों के पूर्वज एक थे’।  भागवत ने कहा कि इस्लाम आक्रमणकारियों के साथ भारत में आया।  यह एक ऐतिहासिक तथ्य है।  मुस्लिम समुदाय के समझदार नेताओं को अतिवाद का विरोध करना चाहिए।  उन्हें कट्टरपंथियों के खिलाफ मजबूती से बोलना होगा।

अल्पसंख्यक समुदाय को डरने की जरूरत नहीं- Mohan Bhagwat

पुणे में ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है।  साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘हिंदू शब्द हमारी मातृभूमि, पूर्वज और संस्कृति की समृद्ध धरोहर का पर्यायवाची है तथा इस संदर्भ में हमारे लिए हर भारतीय हिंदू है, चाहे उसका धार्मिक, भाषायी व नस्लीय अभिविन्यास कुछ भी हो।’’ इस दौरान भागवत ने कहा कि हिंदू और मुसलमानों पुरखे एक ही थे।   भारतीय संस्कृति विविध विचारों को समायोजित करती है और अन्य धर्मों का सम्मान करती है।

‘सभी भारतीयों का DNA एक’

RSS प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि  ‘हिंदू-मुस्लिम एकता की बात भ्रामक है क्योंकि वे अलग नहीं, बल्कि एक हैं।  सभी भारतीयों का DNA एक है, चाहें वो किसी धर्म से हों।  ‘हम एक लोकतंत्र में हैं।  यहां हिंदुओं या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता।  यहां केवल भारतीयों का वर्चस्व हो सकता है।’  गौरतलब है कि इससे पहले 2018 में मोहन भागवत ने कहा था कि अफगानिस्तान से श्रीलंका तक के लोगों का DNA  एक है।

भारतीय संस्कृति सभी को समान समझती है- आरिफ खान

इस कार्यक्रम में भागवत के अलावा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) और कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) सैयद अता हसनैन भी मौजूद थे।  इस मौके पर केरल के राज्यपाल ने कहा कि विविधिता से ही मजबूत समाज का निर्माण होता है।  उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी को एक समान समझती है।

ये भी पढ़ें- Taliban Government: बरादर नहीं इस चेहरे को बनाया जाएगा राष्ट्रपति, पाकिस्तान की है पसंद

RSS प्रमुख के इस बयान के बाद ऐसे में कई सवाल खड़े हो जाते हैं।  क्योंकि भागवत का ऐसा बयान RSS प्रमुख होने के मद्देनजर यह सवाल ही नहीं बनता है कि ‘हिंदू-मुसलमान एक हैं’।  अब ऐसे में सवाल खड़ा हो जाता है कि ये बयान सिर्फ भागवत का है या RSS का ?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments