स्टोरी हाईलाइट्स
RSS प्रमुख का बड़ा बयान
‘हिंदु मुस्लिम के पुरखे एक ही थे’
‘सभी भारतीयों का DNA एक है’
सोमवार को आएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बड़ा बयान दिया है। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा कि ‘सभी हिंदू और मुसलमानों के पूर्वज एक थे’। भागवत ने कहा कि इस्लाम आक्रमणकारियों के साथ भारत में आया। यह एक ऐतिहासिक तथ्य है। मुस्लिम समुदाय के समझदार नेताओं को अतिवाद का विरोध करना चाहिए। उन्हें कट्टरपंथियों के खिलाफ मजबूती से बोलना होगा।
अल्पसंख्यक समुदाय को डरने की जरूरत नहीं- Mohan Bhagwat
पुणे में ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘हिंदू शब्द हमारी मातृभूमि, पूर्वज और संस्कृति की समृद्ध धरोहर का पर्यायवाची है तथा इस संदर्भ में हमारे लिए हर भारतीय हिंदू है, चाहे उसका धार्मिक, भाषायी व नस्लीय अभिविन्यास कुछ भी हो।’’ इस दौरान भागवत ने कहा कि हिंदू और मुसलमानों पुरखे एक ही थे। भारतीय संस्कृति विविध विचारों को समायोजित करती है और अन्य धर्मों का सम्मान करती है।
#WATCH | RSS chief Mohan Bhagwat says Britishers made Hindus and Muslims fight by creating misconception, at a symposium on the topic of 'Rashtra Pratham – Rashtra Sarvopari' in Mumbai pic.twitter.com/b71lyt0qRe
— ANI (@ANI) September 6, 2021