सीएम योगी के कार्यक्रम में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा शख्स...
स्टोरी हाईलाइट्स
सीएम योगी की सुरक्षा में चूक
4 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
रिवॉल्वर लेकर पहुंचा था शख्स
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। 19 अक्टूबर को सीएम बस्ती जिले के अटल प्रेक्षाग्रह में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में एक शख्स रिवॉल्वर लेकर पहुंच गया। अचानक क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र पांडेय की नजर पड़ी तो शख्स को हिरासत में ले लिया गया। इस मामले में चार पुलिसवालों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
रिवॉल्वर लेकर पहुंचा शख्स
19 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती (Basti) जिले के दौरे पर थे। वह अटल रसखान प्रेक्षाग्रह में पहुंचे थे। यहां उनके कार्यक्रम में गौर ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर शुक्ल के सगे भाई के साले जितेंद्र पांडे लाइसेंसी हथियार के साथ कार्यक्रम में शामिल हो गए थे। अचानक इटावा सीओ रमेंश चंद्र पांडे की शख्स पर नजर पड़ी तो उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
Yogi Adityanath की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर चार पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि, “शुरुआती जांच में, बस्ती जिले में तैनात 4 पुलिसकर्मियों समेत सात पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई है। इनमें से दो सिद्धार्थनगर और एक संतकबीर नगर में तैनात है। बस्ती जिले में तैनात चारों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। बाकी तीन पुलिसकर्मियों से जुड़ी रिपोर्ट संबंधित पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”
बस्ती एसपी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, बस्ती में सीएम योगी का कार्यक्रम था। उनके पहुंचने से लगभग 45 मिनट पहले लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ एक शख्स ऑडिटोरियम में चला आया। जिसको लेकर लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई है।