स्टोरी हाइलाइट्स
IND vs WI सीरीज पर बड़ा फैसला
घरेलू सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव
नई दिल्लीः भारते में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ेत मामलों के चलते BCCI ने बड़ा फैसला करते हुए, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया है. BCCI ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि IND vs WI Series के घरेलू सीरीज के सभी वनडे मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और T-20 सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन दोनो फार्मेट में IND vs WI के बीच तीन-तीन मुकाबले होने है.
राहु का हो रहा है राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों के लिए शुभ संकेत हो जाएगें मालामाल,
छह अलग-अलग मैदानों पर आयोजित होंगे IND vs WI
गौरतलब है कि इससे पहले BCCI द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार IND vs WI के बीच वनडे और टी20 सीरीज के ये सभी मुकाबले देश के छह अलग-अलग मैदानों पर आयोजित होने वाले थे. लेकिन पिछले कुछ समय में देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते BCCI ने इसमें बदलाव किया है.
NEWS 🚨 : BCCI announces revised venues for home series against West Indies.
The three ODIs will now be played at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad and three T20Is will be held at the Eden Gardens, Kolkata.
More details here – https://t.co/vH9SOhtpIS #INDvWI pic.twitter.com/KNEZ8swbVa
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022
BCCI द्वारा जारी किया सीरीज का नया शेड्यूल
तारीख दिन मैच जगह
छह फरवरी रविवार पहला वनडे अहमदाबाद
नौ फरवरी बुधवार दूसरा वनडे अहमदाबाद
11 फरवरी शुक्रवार तीसरा वनडे अहमदाबाद
16 फरवरी बुधवार पहला टी20 कोलकाता
18 फरवरी शुक्रवार दूसरा टी20 कोलकाता
20 फरवरी रविवार तीसरा टी20 कोलकाता
IND vs WI के बीच वनडे का रिकॉर्ड
दोनों देशों के बीच खेले गए मुकाबले पर अगर गौर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक कुल 21 वनडे सीरीज खेली है. जिनमें 13 सीरीज पर भारत को जीत मिली और आठ सीरीज में हार. साल 2002 के बाद से भारतीय टीम घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है.
ये भी पढ़े….
Jammu Kashmir में जल्द होंगे चुनाव, मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, गृहमंत्री ने किया ये एलान