स्टोरी हाइलाइट्स
Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला,
टिकट बुक करवाते समय नहीं डालना होगा डेस्टिनेशन एड्रेस
नई दिल्लीः Indian Railways ने टिकट बुकिंग को लेकर बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है. अब यात्रियों को रेल टिकट बुकिंग करते समय डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं डालना होगा. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर रेलवे टिकट टिकट बुकिंग करते समय यात्रियों को अपना डेस्टिनेशन एड्रेस डालना अनिवार्य कर दिया गया था. लेकिन अब Indian Railways यात्रियों से उनका डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं पूछेगा.
पुतिन के हाथों में दिखा एटमी ब्रीफकेस, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच न्यूक्लियर हमले का संकेत!
Indian Railways का आदेश
बुधवार को भारतीय रेलवे द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि. रेल मंत्रालय ने टिकट रिजर्वेशन के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस मांगने के प्रावधान को खत्म कर दिया है. महामारी के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस कोविड के पॉजिटिव मामले आने पर उसकी ट्रेसिंग में मदद करता था. उल्लेखनीय है कि जब दो साल पहले कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, तब कई अहम फैसले लिए गए थे. रेलवे ने कई दिनों तक ट्रेनों को बंद रखा था. इसके बाद, जब ट्रेनें वापस चालू की गई थीं, तब भी कई तरह के प्रावधानों को लागू रखा गया था.
China के शंघाई में कोरोना के मामले बढ़ने पर अमेरिका ने लिया ये बड़ा फैसला
यात्रियों को तकिया और कंबल भी देगा Indian Railways
इसी तरह हाल ही में रेलवे ने एक बार फिर से तकिया-कंबल वापस देना शुरू कर दिया है. अब विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को रात में सोने के लिए तकिया और कंबल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जबकि महामारी के दौरान इसे भी बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़े…
Karauli बॉर्डर पर रोकी गई भाजपा की न्याय यात्रा, तेजस्वी, सतीश पूनिया सहित 400 कार्यकर्ता हिरासत में