मुंबईः देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा मामले दक्षिण के राज्य और महाराष्ट्र से सामने आ रहे है. जिससे मुंबई की बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. औऱ सिनेमा जगत के कई बड़े सितारों के कोरोना के चपेट में आने की खबर सामने आ रही हैं. खबर है कि बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और अभिनेत्री कटरीना कैफ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वहीं बीते दिनों आदित्य रॉय कपूर के कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, इस बीच कटरीना कैफ कोरोना से ठीक होने की बात कही जा रही है.
कोरोना वायरस पाजिटिव होने के चलते कैटरीना आइफा में नहीं हुई शामिल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना कैफ पिछले हफ्ते अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रिसमस’ की शूटिंग शुरू करने वाली थीं, जिसके निर्देशक श्रीराम राघवन हैं. लेकिन कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद फिल्म के शेड्यूल को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है. कोरोना पाजिटिव होने के चलते कटरीना कैफ ‘आईफा’ में भी शामिल नहीं हुई थीं, हालांकि कैटरीन के पति विक्की कौशल आईफा में शामिल हुए थे. बता दें कि विक्की कौशल को उधम सिंह के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. वहीं इस बीच कैटरीना के ठीक होने की बात भी कही जा रही है. खबरों के अनुसरा उन्होंने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है.
करन जौहर की बर्थडे पार्टी बतायी जा रही वजह
बीते दिनों अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिन्होंने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फैंस को दी थी. इसी बीच यह भी दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के इन सितारों के कोरोना संक्रमित होने की बड़ी हाल हीं में करण जौहर के जन्मदिन के दौरान हुए बर्थडे पार्टी को बताया जा रहा है. जहां सलमान,शाहरूख, आमिर समेत इंडस्ट्री से लगभग सारे सेलेब्स शामिल हुए थे. कहा जा रहा है कि इसी दौरान ये सितारे कोरोना की चपेट में आ गए है.