Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशउपचुनाव में भाजपा को लगा बड़ा झटका, बंगाल में बाबुल सुप्रियों और...

उपचुनाव में भाजपा को लगा बड़ा झटका, बंगाल में बाबुल सुप्रियों और शत्रुघ्न सिन्हा की बड़ी जीत, बीजेपी खाली हाथ

स्टोरी हाइलाइट्स

उपचुनाव में भाजपा को लगा बड़ा झटका

बंगाल में बाबुल सुप्रियों और शत्रुघ्न सिन्हा की बड़ी जीत

नई दिल्लीः देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए है. जिनमें पश्चिम बंगाल में बालीगंज, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़, बिहार में बोचहां और महाराष्ट्र का कोल्हापुर. वहीं एक लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल का आसनसोल शामिल है. इन सभी सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. जहां भाजपा का तगड़ा झटका लगा है. जहां पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो और आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज कर लिया है. बाबुल सुप्रियों ने करीब 20 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा की उम्मीदवार केया घोष को एक लाख से अधिक मतों से भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को हरा दिया है.

Liver ठीक से काम न करने के ये हैं संकेत, ना करें नजरअंदाज

उपचुनाव मे जीत के बाद बोले बाबुल

उपचुनाव में जीत के बाद बंगाल के बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं. मुझे यह साबित करने की ज़रुरत नहीं. पहले मैंने भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा. 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं.

अमेरिका में राजनाथ सिंह का संबोधन, टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में दिया ये बड़ा बयान

उपचुनाव में हार के बाद बोली अग्निमित्रा पॉल

उपचुनाव में हार के बाद भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हमारी तरफ से कुछ कमियां थीं जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा. जनता का फैसला मान्य होगा. कुछ स्थानों पर धांधली के कुछ मामले देखे गए लेकिन केंद्रीय बलों ने वास्तव में अच्छा काम किया. हम आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर काम करेंगे. बालीगंज में बाबुल सुप्रियो की जीत का अनुमान था, केया घोष ने बड़ी लड़ाई लड़ी। हम पुलिस, प्रशासन और चुनाव आयोग से राज्य में हिंसा पर रोक लगाने का आग्रह करते हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़े…

हिंदू महासभा ने की एलान अलीगढ़ में आज से 5 बार बजेगी हनुमान चालीसा, लाउड स्पीकर से अजान के विरोध में फैसला

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments