Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमखेलbhavina patel ने टेबल टेनिस में जीता Silver, गोल्ड का सपना टूटने...

bhavina patel ने टेबल टेनिस में जीता Silver, गोल्ड का सपना टूटने पर भी रच दिया इतिहास

स्टोरी हाईलाइट्स
Paralympics में bhavina patel ने जीता सिल्वर
फाइनल में चीन की झाउ यिंग से मिली हार
टेबल टेनिस में जीता सिल्वर

Tokyo Paralympics में bhavina patel को फाइनल में हार तो मिली।  लेकिन इस हार के बाद भी भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है।  भाविना पटेल Paralympics में टेबल टेनिस में सिल्वर जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।  रविवार को हुए इस मैच में भाविना को चीन की वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी झाउ यिंग ने 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी।   वहीं इस रजत पदक के साथ इस Paralympics में भारत को पहला मेडल मिला है।  मैच के पहले गेम में भाविना ने चीनी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी।  लेकिन जब चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग ने अपनी लय पकड़ी तब भाविना उनके लय को तोड़ नहीं पाईं।

bhavina patel ने दिलाया पहला पदक

भाविना पटेल ने सिल्वर जीतकर Paralympics में टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया।  हालांकि इस मैच को bhavina patel महज 19 मिनट में हार गईं।  इससे पहले ग्रुप मैच में भी चीन की झाउ यिंग ने उन्हें काफी परेशान किया था।  झाउ यिंग बीजिंग, लंदन और टोक्यो में हुए पैरालंपिक्स में अब तक पांच पदक जीत चुकी हैं।  इससे पहले पैरालंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की वह पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई थीं।

भाविना पटेल की खेल की शुरुआत

सिल्वर मेडल विजेता भाविना पटेल गुजरात के मेहसाणा की रहने वाली हैं।  उन्होंने 13 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी।  साल 2008 में अहमदाबाद के वस्त्रपुर इलाके में उन्होंने नेत्रहीन संघ में खेलना शुरू किया।  वहां bhavina patel दिव्यांगों के लिए ITI की छात्रा थीं।  वहीं उन्होंने दृष्टिदोष वाले बच्चों को टेबल टेनिस खेलते देखा।  जिसके बाद उन्होंने Tabel Tennis खेलने का फैसला किया।  अपनी इस जर्नी का पहला पदक उन्होंने अहमदाबाद में रोटरी क्लब के लिए था।

दुनिया की नंबर-2 खिलाड़ी रह चुकी हैं Bhavina Patel

वह दुनिया की नंबर-2 खिलाड़ी रह चुकी हैं।  साल 2011 में उन्होंने PTT थाईलैंड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में देश के लिए रजत पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी।  उसके बाद अक्ट्रबर 2013 में उन्होंने बीजिंग में एशियाई पैरा टेनिस चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।

PM मोदी ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई

उनकी इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।  उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है- विलक्षण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया !  वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ घर आएंगी, उसके लिए बधाई।  उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी।  इसके अलावे पीएम मोदी ने bhavina patel ने फोन पर भी बात की।

पिता चलाते हैं परचून की दुकान

उनके पिता हंसमुखभाई पटेल एक छोटी सी परचून की दुकान चलाते हैं।  टोक्यो पैरालंपिक में जाने के पहले bhavina patel को पदक का दावेदार तक नहीं माना जाता था।  लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने इतिहास रच दिया।  भाविना पटेल जब 12 महीने की थीं तब पोलियो से संक्रमित हो गईं थीं।  लेकिन उनके पिता की लगन और उनकी मेहनत ने आज पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Olympic में Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, गोल्ड जीतकर एथलेटिक्स में दिलाया पहला मेडल 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments