स्टोरी हाईलाइट्स
भाविना पटेल ने चीन को हराया
Paralympics में भारत गोल्ड से एक कदम दूर
टेबल टेनिस में भारत का पदक पक्का
पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत इतिहास रचने जा रहा है। भाविना पटेल ने पैरालंपिक टेबल टेनिस का सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से करारी मात देते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है। वह (Bhavina Patel) गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
Tokyo Paralympics के फाइनल के लिए मैं तैयार हूं- भाविना
चीन की खिलाड़ी को मात देने के बाद भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने कहा है कि “ मेरी हिम्मत और भारतवासियों का प्यार ऐसे ही बना रहा तो मैं गोल्ड भी जीतकर आ सकती हूं। मैंने सोचा था कि मुझे अपना 100% देना है और मैं वो ही देती जा रही हूं। जब हम अपना 100% देते हैं तो मेडल बनता है। मैं फाइनल के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं: भाविना पटेल, टेबल टेनिस खिलाड़ी”।
Let's hear it directly from our Finalist BHAVINA!!!@BhavinaPatel6 is confident and super excited for her final. Let's continue cheering for with #Cheer4India #Praise4Para @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @ParalympicIndia @DeepaAthlete @PIB_India @IndiaSports pic.twitter.com/QyA9Is4xrZ
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2021