Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशTokyo Paralympics में भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में चीन को हराया,...

Tokyo Paralympics में भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में चीन को हराया, गोल्ड से एक कदम दूर

स्टोरी हाईलाइट्स
भाविना पटेल ने चीन को हराया
Paralympics में भारत गोल्ड से एक कदम दूर
टेबल टेनिस में भारत का पदक पक्का

पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत इतिहास रचने जा रहा है।  भाविना पटेल ने पैरालंपिक टेबल टेनिस का सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया है।  उन्होंने शनिवार को टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4,  9-11, 11-8  से करारी मात देते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है।  वह (Bhavina Patel) गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

Tokyo Paralympics के फाइनल के लिए मैं तैयार हूं- भाविना

चीन की खिलाड़ी को मात देने के बाद भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने कहा है कि “ मेरी हिम्मत और भारतवासियों का प्यार ऐसे ही बना रहा तो मैं गोल्ड भी जीतकर आ सकती हूं।  मैंने सोचा था कि मुझे अपना 100% देना है और मैं वो ही देती जा रही हूं।  जब हम अपना 100% देते हैं तो मेडल बनता है।  मैं फाइनल के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं: भाविना पटेल, टेबल टेनिस खिलाड़ी”।

पिता चलाते हैं परचून की दुकान

34 वर्षीय भाविना पटेल अहमदाबाद (Ahmedabad) के एक साधारण परिवार में पली बढ़ीं हैं।  उनके पिता हंसमुख भाई पटेल परचून की दुकान चलाते हैं।  भाविना को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था।  लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।  12 साल की उम्र में पोलियो की शिकार हुई भाविना ने कहा, ‘जब मैं यहां आई, तो मैंने सिर्फ अपना शत-प्रतिशत देने के बारे में सोचा था।  अगर ऐसा कर सकी तो पदक अपने आप मिलेगा, मैंने यही सोचा था।’

Also Read- पूर्व IPS Amitabh Thakur को घसीटकर ले गई पुलिस, Yogi के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले थे चुनाव

बता दें कि रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में, भाविना (Bhavina Patel) का सामना चीनी वर्ल्ड नंबर 1 झोउ यिंग से होगा।  जिससे वह ग्रुप स्टेज में टोक्यो पैरालिंपिक में अपने पहले मैच में सीधे गेम में हार गई थीं।  हालांकि, भाविना पटेल ने रजत पदक पक्का कर लिया है।  अब उनकी कोशिश देश को गोल्ड मेडल दिलाने की रहेगी।  गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतते ही भाविना पटेल इतिहास रच देंगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments