नई दिल्लीः महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. एक तरफ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे मैजिक नंबर पूरा होने का दावा कर रहे है. तो वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे असहाय नजर आ रहें है. हालात इतने खराब हो गए है कि महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का इमोशनल कार्ड भी नहीं चल पा रहा है. पहले ही मुख्यमंत्री आवास वर्षा छोड़ चुके उद्धव ठाकरे अब पार्टी से भी खुद को अलग करने तक की बात कह रहें है.
इसी बीच शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर सीधा हमला बोला दिया और उनके आरोपों का तीखा जवाब दिया. वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर सामने आ रही हैं कि महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल शिवसेना द्वारा बागी विधायकों के निलंबन के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के लिए कल शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस भेज सकते हैं. 27 जून सोमवार को मामले पर सुनवाई हो सकती है.
क्या कहा उद्धव ठाकरे ने
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप में कई लोगों को कुछ प्यार भरे और कुछ धमकी वाले फोन आ रहे होंगे. मैं कहता हूं,हर शेर को सवा शेर मिलता ही है. आपको शिवसेना में सवा शेर मिल जाएगा. शिवसेना तलवार की तरह है, म्यान में रखे तो जंग लगती है. यदि आप इसे बाहर निकालते हैं, तो यह चमकता है इसे चमकने का समय है. मुझ पर आरोप है कि मैंने अपने बेटे के लिए किया, एकनाथ शिंदे का बेटा दो बार शिवसेना का सांसद बना. जिन्हें जाना है वे जा सकते हैं। मैं फिर से शिवसेना को खड़ा करूंगा. जब आप शिवसैनिक मेरे साथ हैं, मुझे किसी और चीज की परवाह नहीं है, आप बालासाहेब के शिवसैनिक हैं, आप ही मेरी शान हैं.
भाजपा पर भी बरसे उद्धव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब हिंदुत्व के नाम पर भाजपा और शिवसेना को अछूत माना जाता था और कोई भी भाजपा के साथ जाने को तैयार नहीं था, बालासाहेब ने कहा कि हिंदुत्व वोटों का विभाजन नहीं होना चाहिए. हम भाजपा के साथ रहे और अब इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. जिन्होंने हमें छोड़ दिया उनके पास भाजपा में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. भाजपा सिर्फ एक चीज चाहती है- शिवसेना को खत्म करना.
खुद को पार्टी से अलग करने के लिए तैयार: उद्धव
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं बेकार हूं और पार्टी चलाने में असमर्थ हूं, तो मुझे बताएं. मैं खुद को पार्टी से अलग करने के लिए तैयार हूं, आप बता सकते हैं. आपने अब तक मेरा सम्मान किया क्योंकि बालासाहेब ने ऐसा कहा था. अगर आप कहते हैं कि मैं अक्षम हूं, तो मैं इस समय पार्टी छोड़ने को तैयार हूं.
बगावत से पहले शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच हुई बात
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी आज हमारा समर्थन कर रहे हैं, शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया है. हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है. हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें विजयी बनाया. उन लोगों ने आज हमारी पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जब मुझे इस पर शक हुआ तो मैंने एकनाथ शिंदे को फोन किया और कहा कि शिवसेना को आगे ले जाने का अपना कर्तव्य निभाओ, ऐसा करना सही नहीं है.
उन्होंने मुझसे कहा कि एनसीपी-कांग्रेस हमें खत्म करने की कोशिश कर रही है और विधायक चाहते हैं कि हम बीजेपी के साथ जाएं. मैंने उनसे कहा था कि जो विधायक मेरे पास लाना चाहते हैं उन्हें लाओ. उन्होंने कहा कि भाजपा, जिसने हमारी पार्टी, मेरे परिवार को बदनाम किया है, वही है जिसके साथ जाने की आप बात कर रहे हैं. ऐसा सवाल ही नहीं उठता. विधायक अगर वहां जाना चाहते हैं तो वे सभी जा सकते हैं. मैं मना नहीं करूंगा. अगर कोई जाना चाहता है. चाहे वह विधायक हो या कोई और आओ और हमें बताओ और फिर जाओ.