Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यदिल्ली एनसीआरकार या टैम्पो में नींबू मिर्ची लटकाने वालों की आई शामत, Delhi...

कार या टैम्पो में नींबू मिर्ची लटकाने वालों की आई शामत, Delhi Traffic Police काटेगी 5000 रुपये का चालान

स्टोरी हाईलाइट्स
वाहनों में नींबू मिर्ची लटकाने पर लगेगा जुर्माना
दिल्ली पुलिस लगाएगी 5000 तक का जुर्माना
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चला रही विशेष अभियान

नींबू मिर्ची के टोटकों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है फिर भी लोग अपने वाहनों में लटका लेते हैं। दिल्ली एनसीआर में अक्सर टैम्पो या कार में नींबू मिर्ची लटका हुआ देखने को मिलता है। ये लोग टोटकों की वजह से नींबू मिर्ची नहीं लटकाते हैं बल्कि यातायात के नियमों से बचने के लिए वाहनों की प्लेट पर रबिन लगाते हैं। लेकिन अब कार या टैम्पो में नींबू मिर्ची लटकाने वालों की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने रणनीति तैयार कर ली है। दिल्ली में प्रवेश करते ही 5000 तक चालान हो सकता है।

नींबू मिर्ची लटकाने पर Delhi Traffic Police करेगी चालान

दरअसल, गाजियाबाद, नोएडा समेत यूपी से लगभग 2 लाख वाहन दिल्ली (Delhi NCR) की सीमा में प्रवेश करते हैं। इन वाहनों में ज्यादातर नींबू और मिर्ची लटकी हुई मिलेगी। ये लोग नंबर प्लेट पर काला रिबन बांध लेते हैं या फिर नीबू मिर्च लटका लेते हैं ताकि वाहन के नंबर साफ न दिखें। इससे ये ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन अब उनकी इस कामयाबी पर ब्रेक लगने वाली है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त डॉ मुक्तेश चंद्र (Muktesh Chander) ने इन वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

‘तुम ऐसे कहाँ तक छुपोगे राजा जानी’

वाहनों में मिर्ची और नीबू लटकाने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त डॉ मुक्तेश चंद्र ने अपने ट्वीटर हैंडल से शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तुम ऐसे कहाँ तक छुपोगे राजा जानी’। इस ट्वीट में दो कार की फोटो को भी शेयर किया गया है।

ये भी पढ़ें- UP News: BJP नेता को लगाई गईं वैक्सीन की 5 डोज!, छठे डोज के लिए स्लाट बुक, सर्टिफिकेट पर मचा बवाल

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नींबू मिर्ची लटकाने वाले वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त का कहना है कि अगर नंबर छिप भी जाएंगे फिर भी पुलिस सॉफ्टवेयर के जरिये नंबर पता कर लेगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments