Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशBCCI T20 World Cup: कोहली की नाकामी के चलते टीम इंडिया में...

BCCI T20 World Cup: कोहली की नाकामी के चलते टीम इंडिया में धोनी की वापसी !

स्टोरी हाईलाइट्स
T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
शिखर धवन को नहीं मिली जगह
धोनी के नेतृत्व में टीम रचेगी इतिहास

बुधवार शाम को क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बीसीसीआई (BCCI T20 World Cup) ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया।  अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन की 4 साल बाद लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी हुई है, तो वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और बल्लेबाज शिखर धवन को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है।  सबसे बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की पहली ट्राफी जीतकर देश को गौरन्वावित किया था।  अब धोनी को टीम का मेंटर बनाया गया है।

ऐसी होगी 15 सदस्यीय इंडियन टीम- BCCI T20 World Cup

बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया।  जिसमें विराट कोहली (Virat Kohali) (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।  वहीं शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

धोनी के नेतृत्व में टीम रचेगी इतिहास

2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी शामिल किया गया है।  पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी टीम के साथ बतौर मेंटॉर मौजूद रहेंगे।  बीसीसीआई सचिव जयशाह के मुताबिक, ‘भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टी20 विश्व कप के लिए टीम का मार्गदर्शन करेंगे।  धोनी पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के खिलाड़ियों के साथ रहेंगे और मुश्किल मौकों पर उनकी सलाह काम आएगी। यानि मुश्किल वक्त में धोनी टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे।  बता दें धोनी की अगुवाई में ही भारत ने 2007 में टी20 World Cup जीता था।

कोहली की नाकामी धोनी की वापसी !

धोनी को टीम का मेंटर बनाए जाने के पीछे भी कोई न कोई वजह जरूर रही होगी।  दरअसल, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह आईसीसी टूर्नामेंट्स में कप्तान विराट कोहली की नाकामी भी हो सकती है।  हालांकि, कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 38 टेस्ट मैच जीते हैं और सबसे सफल कप्तानी के मामले में कोहली चौथे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें- Pragya Thakur: ‘लॉटरी-सट्टे से समाज को होगा फायदा, डगमगाई अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी’

लेकिन बात जब सीमित ओवरों की कप्तानी की आती है तो यहां पर कोहली मात खा जाते हैं। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार भी ICC के किसी टूर्नामेंट पर जीत हासिल नहीं कर पाए हैं।  अभी हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनके पास जीतने का मौका था लेकिन उन्होंने तब भी निराश ही किया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments