नई दिल्लीः बीते दिनों भाजपा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के गिरफ्तारी को काफी विवाद हुआ. मामले में तीन राज्यों की पुलिस भी आमने-सामने आ गई. राजनीतिक मौहाल में भी सियासत गर्म हो गई. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा रविवार को मीडिया के सामने आए. और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा जब तक केजरीवाल सुधर नहीं जाता तब तक ऐसा ही चलेगा.
बग्गा का बयान
गिरफ्तारी के बाद पहली बार मीडिया के सामने तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि, केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बनने से पहले तजिंदर से घबराता और डरता है. तजिंदर इसकी गलतियों को उजागर करता रहा है. केजरीवाल जब तक सत्ता में है या सुधर नहीं जाता तब तक ऐसा ही चलेगा. मेरी बग्गा से बात नहीं हुई है और उनके पास कोई फोन नहीं है. मैं अल्पसंख्यक आयोग का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे पगड़ी न पहनने देने पर पंजाब सरकार को नोटिस भेजा.
पिता ने भी बोला हमला
वही तजिंदर के पिता ने भी केजरीवाल पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि, आप FIR और पुलिस का गलत इस्तेमाल कर सोचते हैं कि हमारी आवाज बंद कर देंगे और गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों को बचा लेंगे तो मैं आपसे कहता हूं कि ये सवाल आपसे तब तक पूछेंगे जब तक बेअदबी करने वालों को जेल नहीं पहुंचा देते.
ये भी पढ़े…
Munawar Faruqui जीत लिया ‘लॉकअप’ का पहला सीजन, ट्राफी के साथ-साथ और क्या क्या मिला जानिए
सीमा पार से पाक ने फिर की नापाक हरकत, बीएसएफ ने संभाला मोर्चा