Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडAyodhya: सीएम केजरीवाल ने रामलला के किए दर्शन, बोले- UP में सरकार...

Ayodhya: सीएम केजरीवाल ने रामलला के किए दर्शन, बोले- UP में सरकार बनने पर कराएंगे मुफ्त तीर्थ यात्रा

स्टोरी हाईलाइट्स
अयोध्या पहुंचे केजरीवाल
रामलला के किए दर्शन
सरकार बनने पर मुफ्त तीर्थ यात्रा का वादा

यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने- अपने स्टाइल में हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। कोई ईश्वर की आराधना में लग गया है तो कोई जनता के बीच जाकर समय व्यतीत करने लगा है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री व ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। साथ ही कहा कि, हम दिल्ली में मुफ्त में तीर्थ यात्रा चला रहे हैं।

रामलला के किए दर्शन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। हाईवे स्थित एक होटल में विश्राम किया। सीएम केजरीवाल आज शाम 6:00 बजे सरयू आरती में शामिल हुए। इस दौरान केजरीवाल ने ट्वीट किया। और लिखा कि, भगवान श्रीराम जी की नगरी अयोध्या में मां सरयू आरती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

सरकार बनने पर कराएंगे मुफ्त तीर्थ यात्रा- Arvind Kejriwal

अयोध्या पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हम दो काम करने वाले हैं। पहला हम दिल्ली (Delhi) के अंदर मुख्यमंत्री तीर्थ योजना चला रहे हैं। इसके तहत लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाती है। कल सुबह दिल्ली कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है। बैठक में हम अयोध्या को भी मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में शामिल करेंगे। अब दिल्ली के लोग रामजन्मभूमि के भी मुफ्त दर्शन करेंगे। वहीं, अगर यूपी में हमारी सरकार बनी तो हम सभी प्रदेशवासियों को अयोध्या में रामलला के मुफ्त दर्शन कराएंगे।

चुनाव की तैयारी में ‘आप’

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन ठीक उससे पहले नेताओं ने जनता को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है। फिर चाहें वह कांग्रेस हो या बीजेपी या फिर यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा। हर कोई आज कल चुनावी मोड में नजर आ रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी भी यूपी में अपने पैर पसारना चाहती है। इसके लिए आप नेता सांसद संजय सिंह पिछले कई महीनों से यूपी में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Sudan News: सूडान में तख्तापलट, प्रधानमंत्री हाउस अरेस्ट, हिंसा की तस्वीरें आईं सामने

बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी यूपी के कई दौरे किए हैं। वहीं, दिल्ली के विधायक भी यूपी की गलियों में चक्कर काट रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे को अहम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments