स्टोरी हाइलाइट्स
नामांकन भरने जा कैबिनेट मंत्री पर हमला
आरोपी गिरफ्तार ब्लेड हुआ बरामद
लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा नामांकन की प्रकिया शुरू है. सभी उम्मीदवार अपने अपने सीट से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर रहें है. लेकिन इसी बीच गुरूवार को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह नामांकन के लिए जाने के दौरान एक युवक ने हमले का प्रयास किया. जिससे वहां हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से बरमाद ब्लेड और केमिकल बरामद किया गया है. जिससे साफ जाहिर है कि मंत्री को जान का खतरा भी हो सकता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कैबिनेटु मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हुआ मामला
यूपी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह गुरूवार को नामांकन करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच एक युवक जो कि पुराना भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है. उसने मंत्री पर हमले का प्रयास किया. अभी वह मंत्री तक पहुंच पाता कि लोगों ने उसे दबोच लिया. जिससे वहां हड़कंप मच गया. आरोपी को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी युवक सिद्धार्थ नाथ तक नहीं पहुंच सका था. हालांकि सिद्धार्थ नाथ अपने कार्यालय से नामांकन के लिए निकल चुके हैं.
मंत्री पर हमला करने वाला पूर्व में था पार्टी का कार्यकर्ता
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मुंडेरा स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे ही थे. अभी वह सीढ़ी पर चढ़ रहे थे कि एक युवक उनकी तरफ तेजी से लपका. वह हमला कर पाता कि आसपास मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया. आरोपी के पास से ब्लेड और केमिकल बरामद किया गया है.