Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडUP के Deoband में बनेगा ATS कमांडो सेंटर, तैनात किए जाएंगे तेज...

UP के Deoband में बनेगा ATS कमांडो सेंटर, तैनात किए जाएंगे तेज तर्रार अफसर

स्टोरी हाईलाइट्स
2000 वर्गमीटर जमीन पर बनेगा सेंटर
15 से अधिक अफसरों को तैनात किया जाएगा
लखनऊ और नोएडा में भी चल रही तैयारी

यूपी सरकार  (Government of Uttar Pradesh) कानून व्यवस्था को मजबूती के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है।  यूपी सरकार देवबंद (Deoband) में ATS कमांडो सेंटर बनाएगी।  जिसके लिए सरकार ने ATS (UPATS)  को 2000 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करा दी है।  सरकार का ये फैसला वर्तमान स्थिति को देखते के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है।  देवबंद में कई बार आतंकी कनेक्शन की खबरें सामने आ चुकी हैं।  जिसकी वजह से सरकार ने ये फैसला लिया है।

Deoband में डेढ़ दर्जन अफसरों की होगी तैनाती

यूपी के देवबंद में ATS  (UPATS) के लिए एक बड़ा सेंटर बनाया जाएगा।  इस सेंटर में 15 से अधिक तेज तर्रार अफसरों को तैनात किया जाएगा।  जिसमें यूपी ATS के जवानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।  दरअसल, देवबंद में कई बार आतंकियों के कनेक्शन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके कारण यूपी सरकार अलर्ट मोड में नजर आ रही है।

‘युद्धस्तर पर काम शुरू हुआ’

इस पर यूपी सरकार के प्रवक्ता और सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने भी ट्वीट किया है।  “तालीबान की बर्बरता के बीच यूपी की खबर भी सुनिए, योगीजी ने तत्काल प्रभाव से ‘देवबंद’ में ATS कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है।  युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है।  प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी”।

बता दें कि यूपी में आतंकी घटनाएं आए दिन सामने आती रही हैं।  जिसके चलते लखनऊ और नोएडा में पहले से ही कमांडो सेंटर खोले जाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।  इसके लिए नोएडा और लखनऊ में जमीन भी फाइनल हो चुकी है।  इन जगहों पर SPG और आर्मी (Indian Army) के अफसरों के देखरेख में स्पेशल कमांडो तैयार होंगे।  ट्रेनिंग सेंटर में आतंकी हमलों से बचाव के लिए जवानों को हर तरीके से सक्षम बनाया जाएगा

यह भी पढ़ें- UP विधामनसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, जनसंख्या बिल समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments