स्टोरी हाइलाइट्स
Karauli बॉर्डर पर रोकी गई भाजपा की न्याय यात्रा
तेजस्वी, सतीश पूनिया सहित 400 कार्यकर्ता हिरासत में
जयपुरः karauli हिंसा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच भाजयुमो और भाजपा नेताओं की न्याय यात्रा को करौली बॉर्डर पर रोक दिया गया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित 400 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर महुआ थाने ले जाया गया है. पुलिस ने स्थिति को काबू रखने के लिए गिरफ्तार कर karauli से दूर महुआ थाने भेजा गया है.
Karauli बॉर्डर पर उग्र हुआ आंदोलन
पुलिस ने बैरिकेड्स को तोड़कर करौली की तरफ बढ़ने के प्रयास के चलते लाठीचार्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने नेता सहित 400 कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. यात्रा को रोकने से आक्रोशित सतीश पूनिया, सासंद रंजीता कोली, सांसद मनोज राजोरिया सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं. भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने गहलोत सरकार को चेतावनी दी कि उन्हें अगर जाने नहीं दिया गया तो यही पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. सूर्या ने कहा कि हर कीमत पर करौली जाएंगे, नहीं तो सामूहिक रूप से गिरफ्तारियां देंगे.
गहलोत सरकार पर karauli की विवाद को लेकर नारेबाजी
इस दौरान ‘गहलोत हमसे डरता है’ और ‘जय श्री राम’ की जमकर नारेबाजी हुई. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. पुलिस ने मौके पर तीन लेयर बैरिकेड्स लगा रखा है. पुलिस ने मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से समझाइश करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. पुलिस पक्ष का कहना है कि अगर सरकार इजाजत देती है, तभी जाने देंगे. तेजस्वी सूर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम जहां अभी हैं, वहां धारा 144 लागू नहीं है. करौली जाना हमारा संवैधानिक अधिकार है. यह तानाशाही सरकार हमारे अधिकारों को छीन रही है, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं.’
karauli चलो का नारा..
तेजस्वी सूर्या बुधवार को करौली पहुंचे. उनका करौली हिंसा पीड़िता हिंदू परिवारों से मुलाकात करने का कार्यक्रम था. भाजपा के कई बड़े नेता इस न्याय यात्रा में शामिल हुए. जिनमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर और उपनेता प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेता शामिल रहे. हालांकि, न्याय यात्रा को रोकने से बवाल हो गया है. युवा मोर्चा ने अपनी न्याय यात्रा को ‘करौली चलो’ का नारा दिया है. यह यात्रा बुधवार को 12 बजे भाजपा मुख्यालय से शुरू हुई, जो करौली तक जाएगी. भाजपा के न्याय यात्रा को देखते हुए करौली के सभी एंट्री मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं करौली में 14 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़े…
China के शंघाई में कोरोना के मामले बढ़ने पर अमेरिका ने लिया ये बड़ा फैसला
यूजीसी का एलान- अब दो डिग्री एक साथ कर सकेंगे छात्र, जानिए क्या है खासियत?