स्टोरी हाईलाइट्स
पुलिस ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
गोली कांड के न्यायिक जांच के आदेश
अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस
असम के दरांग (Assam Violence) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें 9 पुलिसवाले भी शामिल हैं। पूरी घटना क्रम के बाद मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
पुलिस ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
दरअसल, गुरुवार को दरांग जिले में पुलिस अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी बीच पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की। जिसमें दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस की गोली में मारे गए एक स्थानीय के शव के साथ बर्बरता भी देखने को मिली है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कैमरा मैन शव के उपर कूद रहा है। हालांकि बाद में पुलिस ने कैमरा मैन को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है विवाद की वजह ?
दरअसल, असम सरकार (Assam Government) दरांग जिले में कम्युनिटी फार्मिंग करना चाहती है। लेकिन यहां की करीब 25 हज़ार एकड़ ज़मीन पर 3000 स्थानीय परिवार रहते हैं। असम सरकार का आरोप है कि परिवारों ने अवैध रूप से ज़मीन कब्जाई है। हालाँकि सरकार ने फार्मिंग की स्कीम लाकर बिना ज़मीन वाले परिवार को दो एकड़ जमीन देने की बात कही थी। लेकिन दोनों पक्ष इस पर सहमत नहीं हुए। असम सरकार का कहना है कि कम्युनिटी फार्मिंग के लिए मूलरूप से 3000 एकड़ तक जमीन चाहिए थे। दो दिन से प्रक्रिया चल रही थी और 1000 एकड़ ज़मीन खाली करवाई गई।
Assam Violence के न्यायिक जांच के आदेश
असम सरकार की हर तरफ आलोचना के बाद सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। गृह विभाग के सचिव की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि सरकार ने फैसला किया है कि इस घटना की जांच गुवाहाटी हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जाएगी। वहीं इस घटनाक्रम को लेकर असम के लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल डीजीपी GP सिंह ने ट्वीट करके बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में असम CID ने केस दर्ज किया है और आरोपी कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Reference video of incident at Gorukhuti, Darrang – the said cameraman has been arrested in a case registered with @AssamCid in connection with the incident. @mygovassam @CMOfficeAssam @assampolice
— GP Singh (@gpsinghips) September 23, 2021
राहुल गांधी का BJP पर निशाना
असम में हुई इस झड़प को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट करते हुए पुलिस की कार्रवाई को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित गोलीबारी करार दिया।
सीएम हेमंत बिस्वा का ट्वीट
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि ‘कैसे पुलिस ने करीब 4500 बीघा ज़मीन खाली करवा ली है। वहां मौजूद 800 परिवारों को हटाया गया है और कुछ अवैध धार्मिक स्ट्रक्चर भी हटाए गए हैं।
Continuing our drive against illegal encroachments, I am happy and compliment district administration of Darrang and @assampolice for having cleared about 4500 bigha, by evicting 800 households, demolishing 4 illegal religious structures and a private instn at Sipajhar, Darrang. pic.twitter.com/eXG6XBNH6j
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 20, 2021