आर्यन खान को जमानत मिलने पर अक्षय ने शाहरुख खान को किया कॉल...
स्टोरी हाईलाइट्स
आर्यन खान को जमानत मिली
मां गौरी खान फूट-फूटकर रोईं
अक्षय-सलमान ने शाहरुख को किया कॉल
आर्यन खान को ड्रग्स केस में जमानत मिल गई है। गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में काफी देर चली सुनवाई के बाद आर्यन समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी है। आर्यन (Aryan Khan Bail) को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान के फैंस ने उनके घर के बाहर पटाखे फोड़े हैं। वहीं जमानत मिलने के बाद मां गौरी खान फूट-फूटकर रोईं हैं। आर्यन की जमानत के बाद अभिनेता अक्षय कुमार और सलमान खान ने किंग खान को फोन किया है।
जमानत के बाद रोईं गौरी खान (Aryan Khan Bail)
पिछले 25 दिनों से आर्यन खान ड्रग्स केस में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उनकी जमानत के लिए निचली अदालतों में कई बार सुनवाई हुई थी, लेकिन अदालतों ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आर्यन के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट आर्यन समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी। जमानत के बाद आर्यन की मां गौरा खान फूट-फूटकर रोईं हैं। गौरी के आंसू तभी बरस पड़े थे, जब उन्हें आर्यन की जमानत का मैसेज मिला। उन्हें रोते हुए घुटनों के बल जमीन पर गिरकर प्रार्थना करते देखा गया था।
अक्षय-सलमान ने किंग खान को किया काल
आर्यन को जमानत मिलने के बाद सेलिब्रिटिज शाहरुख खान से हाल चाल लेने के लिए उन्हें काल कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार ने किंग खान को काल कर हालचाल जाना है। सलमान खान तीन बार मन्नत जाकर शाहरुख और उनके परिवार का हाल ले चुके हैं। तो वहीं अक्षय और सुनील लगातार फोन पर शाहरुख खान परिवार का हाल लेते रहते हैं।