Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमHOT BOXAntim The Final Truth: सलमान की फिल्म ‘अंतिम’ का पोस्टर रिलीज, जीजा-साले...

Antim The Final Truth: सलमान की फिल्म ‘अंतिम’ का पोस्टर रिलीज, जीजा-साले की होगी जंग

स्टोरी हाईलाइट्स
सलमान की फिल्म ‘अंतिम’  का पोस्टर रिलीज
फिल्म में जीजा-साले की होगी जंग
आयुष की दूसरी फिल्म है ‘अंतिम’

सलमान के फैंस के लिए बॉलीवुड से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ (Antim The Final Truth) का पोस्टर रिलीज हो गया है।  इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी चर्चा थी।  ‘अंतिम’ में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे तो वहीं उनके बहनोई आयुष शर्मा निगेटिव रोल में दिखेंगे।  फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद सलमान (salman Khan) के फैंस खुश नजर आ रहे हैं।

‘बुराई का अंत शुरू’ Antim The Final Truth

अभिनेता सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘अंतिम’ का पोस्टर जारी किया है।  पोस्टर में सलमान खान पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं आयुष शर्मा (Ayush Sharama) के चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं।  अभिनेता सलमान खान ने फिल्म अंतिम का पोस्टर जारी करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘बुराई के अंत की शुरुआत।  गणपति बप्पा मोरया’

Antim The Final Truth में नजर आएंगे जीजा-साले

सलमान खान प्रोडक्शन (Salman Khan Production House) की फिल्म ‘अंतिम’ का पोस्टर जारी हो गया है।  इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा  मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।  पोस्टर में दोनो के बीच संघर्ष को दिखाया गया है, जो अलग-अलग विचारधाराओं वाले इंसान हैं।  उनमें से एक पुलिस और एक गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं। दो लीड कलाकारों की फिल्म ‘अंतिम’ पूरी तरह से दो अलग-अलग दुनिया के मजबूत, शक्तिशाली व्यक्तियों को आमने-सामने लाती है।

आयुष की दूसरी फिल्म है ‘अंतिम’

अभिनेता आयुष शर्मा सलमान खान के बहनोई हैं।  पहली बार ऐसा होगा जब सलमान और उनके बहनोई आयुष एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।  ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के पोस्‍टर से पहले मेकर्स ने फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया था।  जिसमें आयुष शर्मा शर्टलेस लुक में सलमान खान को मारने के लिए गुस्से में भागते नजर आए थे।  बता दें कि फिल्म ‘अंतिम’ आयुष शर्मा की दूसरी फिल्म है।

ये भी पढ़ें- Sidnaaz: सिद्धार्थ और शहनाज दिसंबर में करने वाले थे शादी, कर चुके थे सगाई ! देखें तस्वीरें

कब रिलीज होगी ‘अंतिम’ ?

‘अंतिम’ फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद दर्शकों को अभी फिल्म के लिए इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी फिल्म रिलीज की तारीख नहीं तय की गई है।  अभी ये भी तय नहीं है कि फिल्म सिनेमा घर में पर्दे पर नजर आएगी या फिर ओटीटी प्लेटफार्म पर।  बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग के लिए टर्की में हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments