Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमUncategorizedChand Nawab: पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब का एक और लेटेस्ट क्लिप...

Chand Nawab: पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब का एक और लेटेस्ट क्लिप हुआ वायरल, देखे वीडियों

स्टोरी हाइलाइट्स

Chand Nawab का वायरल वीडियों

तूफान की कर रहें मजेदार रिपोर्टिंग

आपने चांद नवाब (Chand Nawab) का नाम तो सुना ही होगा. अगर नही सुना तो सलमान खान की बजरंगी भाईजान फिल्म तो देखी ही होगी. जिसमें सलमान खान के साथ एक रिपोर्टर का किरदार निभा रहें नवाजउद्दीन सिद्दीकी तो याद ही होंगे. जब परदे पर पाकिस्तान के मशहूर रिपोर्टर चांद नवाब (Chand Nawab) का किरदार निभा रहें थे. हम उसी किरदार की बात कर रहें है. लेकिन पर्दे वाले चांद नवाब की नहीं बल्कि असली वाले. जिनके रिपोर्टिंग करते हुए कई वायरल विडियों आपकों इंटरनेट पर मिल जाएंगे.

Netaji Subhash Chandra Bose: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर आपस में क्यों भिड़ गए बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता

Chand Nawab का लेटेस्ट वीडियों

इसी कड़ी में पाकिस्तान के ये मशहूर रिपोर्टर चांद नवाब (Chand Nawab) एक बार फिर इंटरनेट की गलियों में वायरल होकर घूम रहें हैं. हाल ही चांद नवाब का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें चांद नवाब कराची में रेतीले तूफान की रिपॉर्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. इस विडियों में चांद नवाब (Chand Nawab) अपने पुराने और खास अंदाज में मशरूफ होकर रिपोर्टिंग कर रहें है. जो लोगों को खूब पंसद आ रहा है.

Netaji Subhash Chandra Bose: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर आपस में क्यों भिड़ गए बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता

Chand Nawab की रिपोर्टिंग देख हो जाएंगे लोटपोट

रिपोर्टिंग करते हुए वीडियों में चांद नवाब (Chand Nawab) कह रहें है कि, ‘कराची का मौसम बहुत खुशगवार है, ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं। शहरों से लोग इस तूफान को देखने के लिए आ सकते हैं. मेरे बाल उड़ रहे हैं, मुंह में मिट्टी जा रही है, आंखें नहीं खुल रही हैं. इस तूफान में दुबले पतले लोग बाहर ना निकलें नहीं तो वो हवा के साथ उड़ सकते हैं. हालांकि ये तूफान बड़ा ही खूबसूरत है आपलोग अपनी फैमिली के साथ आकर इस तूफान को देखें.

और हम भी कहेंगे की आप भी इस मजेदार वीडियों को देखें.

ये भी पढ़े…

Punjab election: कैप्टन ने जारी की 22 उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

योगी आदित्यनाथ ने सपा के 300 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे पर साधा निशाना, याद दिलाई ये बात

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments