Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशUkraine को लेकर रूस का एक और बड़ा एलान, परिणाम होंगे विनाशकारी

Ukraine को लेकर रूस का एक और बड़ा एलान, परिणाम होंगे विनाशकारी

स्टोरी हाइलाइट्स

Ukraine को रूस का एक और बड़ा एलान

Ukraine में हालात होंगे विनाशकारी

नई दिल्लीः Ukraine पर रूस के हमले के बाद से जारी जंग की तस्वीरों ने दुनियाभर को दहला दिया है. रूस के इस कारवाई को लेकर दुनियाभर में उसकी खूब आलोचना भी हो रही है साथ ही उस पर कई बड़े देशों कई बड़े प्रतिबंध भी लगा दिए है.

लेकिन रूस ने इन सबको दरकिनार कर दिया. और Ukraine पर हमला जारी रखा. जिसके बाद यूक्रेन में तबाही का जो मंजर सामने आया है. उसके बाद लोग यह सोचने पर मजबूर है कि किसी की विस्तारवादी महत्वकांक्षा लोगों की लाशों पर से होकर इस तरीके से गुजर रही है. जिसकी भयावता का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है. बस यूक्रेन में हर तरफ तबाही ही तबाही देखने को मिल रही है. लेकिन ये तबाही यही रूकती नहीं दिख रही है. इसके और तेज होन की बात सामने आ रही है. जिससे साफ जाहिर है कि परिणाम और भी विनाशकारी होने वाले है.

क्लास में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया परिवार

रूसी रक्षा मंत्रालय का Ukraine को लेकर फरमान

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अब यूक्रेन पर हर दिशा से हमला किया जाएगा. रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार रूस ने यूक्रेन को बातचीत का जो प्रस्ताव दिया था, उसे यूक्रेन ने स्वीकार नहीं किया है, ऐसे में रूस ने अब बड़े स्तर पर कार्रवाई करने फरमान कर दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय में आदेश जारी करते हुए कहा है कि रूसी सेना अपना आक्रमण और तेज करे और अब यूक्रेन पर हर दिशा से हमला करे.

ऐसे सुलझी थी सीरियल ब्लास्ट की गुत्थी, जिसमें एक साथ 38 दोषियों को मिली फांसी

Ukraine ने ठुकराया रूस का प्रस्ताव

खबरों के अनुसार कीव ने Belarus में होने वाली बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. रूस ने यूक्रेन को बातचीत का एक प्रस्ताव जारी कर कहा था कि Belarus में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. लेकिन अब रूसी रक्षा मंत्रालय दावा कर रहा है कि उस प्रस्ताव को यूक्रेन ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

हालांकि इस आरोप पर यूक्रेन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन स्थिति अब बेकाबू हो चुकी है. जो रूसी सैनिक यूक्रेन की धरती को तबाह कर रह रहें है. उन्हें पुतिन ने यूक्रेन के विनाश के लिए फरमान जारी कर दिया. ऐसे में यूक्रेन में स्थिति अगले कुछ दिन काफी भयावह होने वाले है. जिस पहले से ही बेकाबू हालात की स्थिति बद से बदतर की और तेजी से बढ़ रही है.

पुतिन का दावा

पुतिन ने किया बड़ा दावा वैसे रूस की तरफ से दावा किया गया है कि शुक्रवार शाम को कुछ देर के लिए यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई को रोक दिया गया था. तब क्योंकि बातचीत को लेकर पहल थी, ऐसे में रूस ने अपने हमलों पर ब्रेक लगा दिया था. लेकिन आज क्योंकि यूक्रेन ने उस बातचीत के ऑफर को ठुकरा दिया, ऐसे में रूसी सेना ने फिर चौतरफा हमला शुरू कर दिया और अब कल और तेज करने की तैयारी है.

अब हमले तो होंगे लेकिन रूस दावा कर रहा है कि यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर आक्रमण नहीं किया जाएगा. ये रूस का वो स्टैंड है जो शुरुआत से चलता रहा है. अपने संबोधन में राष्ट्रपति पुतिन ने भी इसी बात पर जोर दिया था कि यूक्रेन के आम नागरिक और रिहायशी इलाकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने यूक्रेन पर ये आरोप जरूर लगाया था कि वो अपने ही नागरिकों को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा है.

 ये भी पढ़े…

पंजाब की घटना पर बोले PM Modi, कहा मैं सिर्फ इसलिए चुप हूं क्योंकि…

सोने से पहले भूलकर भी न करें ये काम, दिखेंगे मनचाहे फायदे

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments