Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमHOT BOXअनिल कपूर और Madhuri Dixit इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिमेक हुई कन्फर्म,...

अनिल कपूर और Madhuri Dixit इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिमेक हुई कन्फर्म, पर्दे पर फिर धमाल मचाएगी ये जोड़ी?

मुबंईः बॉलिवुड की धक-धक गर्ल Madhuri Dixit और अभिनेता अनिल कपूर ने 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्म दी. जिसे आज भी दर्शक खूब पंसद करते है.इसी में एक फिल्म है ‘तेजाब’ जिसको लेकर लंबे समय से रीमके की चर्चा हो रही थी. बुधवार को फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. ‘तेजाब 2’ की रिमेक कंफर्म हो गई है. इस ब्लॉकब्स्टर फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है. खुद इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि जल्द ही इस फिल्म के रीमेक का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा.

Cannes में भारतीयों का जलवा, केंद्रीय मंत्री समेत नजर आए ये दिग्गज, ज्यूरी के तौर दीपिका का दिखा अलग अंदाज

तेजाब के खरीद लिए गए हैं राइट्स

गौरतलब है कि फिल्म ‘तेजाब’ के रीमेक राइट्स प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने निर्देशक-प्रोड्यूसर एन चंद्रा काफी पहले खरीद ली थी. जिसको लेकर हाल ही में एक बातचीत के दौरान मुराद खेतानी ने बताया, ‘यह एक आइकॉनिक फिल्म है. जब भी इसे बनाएंगे, हम आज के समय के हिसाब से ही इसकी कहानी उठाएंगे.’ खेतानी इस फिल्म के रीमेक को लेकर काफी एक्साइटेड है और फिल्म को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.

Madhuri Dixit आएंगी नजर?

तेजाब 2 के स्टारकास्ट को लेकर अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मील जताई जा रही है कि इसमें अभिनेत्री Madhuri Dixit और अनिल कपूर नजर आ सकते है. हालांकि प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर कोई जानकारी नही दी है. लेकिन फिल्म विशेषज्ञों के अनुसार 1988 में आई इस फिल्म की जान माधुरी दीक्षित ही थीं. ऐसे में प्रोड्यूसर इस फिल्म की रीमेक में भी माधुरी दीक्षित को लेकर जरूर आएंगे, ताकि तेजाब की यूएसपी बरकरार रहे. तेजाब 2 में दर्शकों ने माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया था. ऐसे में इस फिल्म की रीमेक में अनिल कपूर के भी नजर आने की उम्मीद जताई जा रही है. इन दोनों सुपरस्टार के अलावा इस फिल्म में चंकी पांडे और अनुपम खेर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

Madhuri Dixit के करियर का बना टर्निंग प्वॉइंट

फिल्म तेजाब बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. जिसने इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले किरदारों की किस्मत बदल दी. और उनके फिल्मी करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इस फिल्म का सबसे चर्चित गाना ‘एक-दो-तीन….’ ने Madhuri Dixit को रातों-रात स्टार बना दिया. 80 के दशक में ये गाना हर किसी के जुबान पर चढ़ कर बोल रहा था. जिसे आज भी लोगों गुनगुनाते हुए मिल जाते है.

ये भी पढ़े…

एक्शन में CM Dhami, अचानक पहुंचे आरटीओ, फिर जो हुआ उसे देख हर कोई कह रहा “ये तो होना ही था”

Gujarat के मोरबी में नमक फैक्टरी की दीवार ढहने से 12 की मौत, 30 श्रमिकाें के दबे होने की आशंका

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments