Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशAmit Shah के बयान A R Rahman ने दिया ऐसा जवाब कि...

Amit Shah के बयान A R Rahman ने दिया ऐसा जवाब कि ट्विटर पर होने लगे ट्रेंड

स्टोरी हाइलाइट्स

अपने बयान के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे A R Rahman

Amit shah के बयान का दिया था जवाब

नई दिल्लीः संसदीय राजभाषा समिति की 37वीं बैठक की अध्यक्षता के दौरान Amit shah ने हिंदी भाषा को लेकर एक बयान दिया था. Amit shah के बयान के जवाब में A R Rahman ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसके बाद से वह लगातार ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं.

वेज और नॉनवेज नहीं बल्कि JNU में मारपीट का ये है असली मुद्दा, जानिए क्यों हुआ विवाद

Amit shah और A R Rahman को विवाद

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री Amit shah ने गुरुवार को संसदीय राजभाषा समिति की 37वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि हिंदी को स्थानीय भाषाओं की बजाय अंग्रेजी के विकल्प के तौर पर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय किया है कि सरकार चलाने का माध्यम राजभाषा है और यह निश्चित तौर पर हिंदी के महत्व को बढ़ाएगा. गृहमंत्री के इस बयान के बाद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस टिप्पणी का विरोध किया था.

ranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर, शादी की थीम समेत ये सीक्रेट भी हुआ रीविल

Amit shah के बयान के बाद बढ़ा था विवाद

Amit shah के बयान के बाद हिंदी विरोधी एक कैंपेन भी शुरू हो गया है. जिसमें एआर रहमान के पोस्ट शेयर करने के बाद फिल्म जगत के लोग और रहमान के फैंस इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कई लोग एआर रहमान को ट्रोल भी कर रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम ने कहा- एक इंसान के तौर पर मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं. वह मेच्योर हैं और हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे साथ हैं.

A R Rahman ने किया था ये पोस्ट

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिंदी को लेकर दिए गए बयान के बाद A R Rahman भी इस विवाद में शामिल हो गए थे.हिंदी भाषा को लेकर एआर रहमान ने कल एक पोस्ट किया था जो कि खूब वायरल हो रहा है. रहमान ने तमिल देवी ‘तमिझानंगु’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस पोस्टर में क्रांतिकारी कवि भारतीदासन की एक कविता की पंक्तियां लिखी हुई हैं. पंक्तियों में ‘इनबा थमिज एंगल उरीमाई सेम्पायरुक्कु वेर’ लिखा हुआ है. इन लाइनों का मतलब है तमिल हमारे अधिकारों की मुख्य जड़ है. रहमान ने यह पोस्ट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ये भी पढ़े…

कांग्रेस हाईकमान के फैसले के बाद पार्टी के कद्दावर नेता ने की सीएम धामी से मुलाकात, ये बात आ रही सामने

सरकार गिरने के बाद अब इमरान खान की पार्टी में शुरू हुआ ये नया विवाद

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments