Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमHOT BOXTina Dabi की दूसरी शादी की चर्चा के बीच पूर्व पति अतहर...

Tina Dabi की दूसरी शादी की चर्चा के बीच पूर्व पति अतहर ने जारी की दो तस्वीरें, लिखी ये बातें

स्टोरी हाइलाइट्स

Tina Dabi की दूसरी शादी की चर्चा 

पूर्व पति आईएस अतहर ने जारी की दो तस्वीरें

नई दिल्लीः यूपीएससी बैच 2015 की टॉपर रहीं आईएएस Tina Dabi अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है.

Tina Dabi की दूसरी शादी

Tina Dabi पहले पति अतहर खान से तलाक मिलने के सात महीने बाद टीना डाबी अब अपने से 13 साल बड़े आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी रचाने जा रही हैं. जो इस समय राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं. कुछ दिनों पहले ही टीना ने सोशल मीडिया आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थी. जिसके बाद अब उनके पहले पति अतहर ने भी दो तस्वीरें शेयर की हैं.

2015 IAS topper Tina Dabi set to remarry, meet her fiancé Pradeep Gawande - India News

आमिक्रॉन की तुलना में कितना घातक है कोविड का नया म्यूटेंट XE, क्या कह रहें है विशेषज्ञ, जानिए

कश्मीर के रहने वाले हैं अतहर

गौरतलब है कि टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान भी आईएएस अफसर हैं. 2015 में जब टीना ने यूपीएससी की परीक्षा टॉप की थी, उसी साल अतहर की यूपीएससी में दूसरी रैंक आई थी. अतहर मूल रूप से कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं. आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करन के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.

ट्रेनिंग के दौरान Tina Dabi और अतहर की हुई मुलाकात

यूपीएसी क्लियर करने के बाद अतहर और टीना डाबी की मुलाकात मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग को दौरान हुई. एक इंटरव्यू में टीना डाबी ने कहा था कि उन्हें पहली नजर में ही अतहर से प्यार हो गया था. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और 2020 में दोनों ने राजस्थान के कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी. जिसे 2021 में मान्यता भी मिल गई और दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए.

बाथरूम में मोबाइल छुपा कर बनाता था ट्यूशन टीचर के अश्लील वीडियो,  ऐसे हुआ खुलासा

Tina Dabi से तलाक के बाद कश्मीर चले गए अतहर

शादी के बाद टीना और अतहर दोनों राजस्थान में रहते थे, लेकिन तलाक के बाद अतहर कश्मीर चले गए. जो इस वक्त श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर हैं. इसके अलावा श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ भी हैं. गौरतलब है कि अतहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अतहर के इंस्टाग्राम पर 5.62 लाख, ट्वीटर पर 1.04 लाख लोग फॉलो करते है.

कोरोना प्रतिबंध महाराष्ट्र में आज से समाप्त, विशेषज्ञों ने सरकार को दी चेतावनी, क्या कहा जानिए

जारी की दो तस्वीरें, लिखी ये बातें

Tina Dabi की दूसरी शादी की चर्चा के बीच, अतहर ने भी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर श्रीनगर लेक के सामने की है. इस तस्वीर पर उनके फॉलोअर्स ने भी कमेंट किए हैं. दूसरी तस्वीर सातवीं स्मार्ट सिटी इंडिया एक्सपो की है. इसमें उन्होंने शिरकत की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अतहर ने लिखा, ‘इस एक्सपो में मुझे स्मार्ट सिटी के लिए काम करने वाले कमिश्नर, सीईओ और इंडस्ट्री एक्सपर्ट बातचीत करने का मौका मिला.’ हालांकि कई लोग टीना डाबी के दूसरी शादी की चर्चा पर अतहर खान की भी रिएक्शन जानना चाह रहें है. लेकिन ऐसी कोई भी प्रतिक्रिया अब तक अतहर की तरफ से नहीं आई है.

ये भी पढ़े….

राजकुमार राव के साथ हुआ फ्रॉड, अभिनेता के पैन कार्ड पर लोन, रकम सुनकर चौंक जायेंगे आप

तीन गाड़ियों के बीच हुई Malaika Arora की गाड़ी की टक्कर, इस वजह से सुरक्षित बची मलाइका

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments