Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशरूस को अमेरिका की चेतावनी, पोलैंड में बाइडन ने जारी किया बड़ा...

रूस को अमेरिका की चेतावनी, पोलैंड में बाइडन ने जारी किया बड़ा बयान

स्टोरी हाइलाइट्स

पोलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति ने की यूक्रेन शरणार्थियों मुलाकात

बाइडेन ने पुतिन को बताया कसाई

नई दिल्लीः यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर अमेरिका अब पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहा है. पोलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कि नाटो एकजुट हैं, उसे तोड़ा नहीं जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस लोकतंत्र का गला घोंट रहा है. यूक्रेन आज अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है. यूक्रेन के साथ हम पूरी ताकत के साथ खड़े हैं. बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के लोग अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं. हमें लोकतंत्र के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ना है. बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर हमले का रूस के पास कोई तर्क नहीं है.

 पौलेंड में अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को घेरा

पोलैंड में संबोधन के दौरान बाइडेन ने यूक्रेन के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान करते रूस को घेरा और कहा कि इस बर्बर हमले के लिए रूस जिम्मेदार है. मैंने यूक्रेन के शरणार्थियों से मुलाकात की है और हम यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं. हम यूक्रेन की मदद करते रहेंगे. प्रतिबंधों की वजह से रूस की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. रूस ने लोकतंत्र का गला घोंटा है. इस दौरान बाइडेन ने सभी राष्ट्रों से अपील की है कि सभी देश मिलकर यूक्रेन की मदद करें.

Image

यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिका हमेशा खड़ा रहेगा. नाटो रूस के लिए खतरा नहीं है. रूस दुनिया को नाटो के बारे में गलत बता रहा है. नाटो देशों की रक्षा के लिए अमेरिका मजबूती से खड़ा है. लंबी लड़ाई के लिए दुनिया को तैयार रहना चाहिए. दुनिया के देश फिलहाल यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद करें. अमेरिका यूक्रेन को हर मदद देने को तैयार है. अमेरिका की फौज हर मदद के लिए पोलैंड में मौजूद है.

रूस दुनिया को नाटो के बारें में बता रहा गलत

पोलैंड में यूक्रेन के शरणार्थियों से मिलने के बाद बाइडन ने पुतिन के कसाई कहा.  बाइडेन ने अपनो अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैंने यूक्रेन के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के अलावा पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा के साथ मुलाकात की है. हम अपने मानवीय प्रयासों को देखने के लिए एक शरणार्थी स्थल का दौरा कर रहे हैं. आज रात मैं लोकतांत्रिक सिद्धांतों में निहित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर टिप्पणी कर रहा हूं. पोलैंड में शरणार्थी स्थल पर मौजूद बच्चों ने मुझसे कहा कि मेरे पिताजी, मेरे दादा, मेरे भाई के लिए प्रार्थना करें, जो रूस के सैनिकों से लड़ रहे हैं.

 

ये भी पढ़े….

सेट से रिवील हुआ सुहाना औऱ खुशी के अपकमिंग फिल्म का लुक, इस फिल्म से करने जा रहें है बॉलिवुड डेब्यू

The Kashmir Files को यूट्यूब पर डालने के बयान पर, विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने कह दी चुभने वाली बात

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments