स्टोरी हाइलाइट्स
China के शंघाई में बढ़े कोरोना के मामले
अमेरिका ने अपने कर्मचारियों के बुलाया वापस
नई दिल्लीः China में कोरोना के कहर बरकरार है. जिसको लेकर अमेरिका ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए China के शंघाई में मौजूद अपने गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों को शहर छोड़ने का आदेश दिया है. शंघाई में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि को देखते हुए अमेरिका ने यह कदम उठाया है. शंघाई में संक्रमण रोकने के लिए फिलहाल सख्त लॉकडाउन लागू है.
यूजीसी का एलान- अब दो डिग्री एक साथ कर सकेंगे छात्र, जानिए क्या है खासियत?
China में मौजूद कर्मियों को अमेरिका ने जारी किया आदेश
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, शंघाई स्थित वाणिज्य दूतावास में गैर-आपातकालीन अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को तुरंत शहर छोड़ने का आदेश दिया गया है. हालांकि, अन्य अमेरिकी अधिकारी वाणिज्य दूतावास में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. चीन की शून्य-कोविड रणनीति के तहत 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में लाखों लोग पिछले तीन सप्ताह से अपने घरों में बंद हैं. शहर में सख्ती के साथ पृथकवास के नियम को लागू कर बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है.
ranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर, शादी की थीम समेत ये सीक्रेट भी हुआ रीविल
China में लगे प्रतिबंधों से लोग परेशान
चीन के शंघाई में प्रतिबंधों के बीच रह रहे लोगों को निराशाजनक हालात का सामना करना पड़ रहा है. यहां उन्हें अपने घरों से बाहर निकलने की मनाही है और भोजन समेत अपनी अन्य दैनिक जरूरतों को पूरा करने में बहुत परेशानी हो रही है. संक्रमित लोगों को बड़े सामूहिक पृथकवास केंद्रों में रखा जा रहा है, जहां हालात बेहद खराब हैं.
ये भी पढ़े…
साध्वी बोलीं- तलवार उठाएं हिंदू युवा, कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों का दिया हवाला