Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशAmazon Great Republic Day Sale: सस्ती डील्स के साथ, उठा सकते है...

Amazon Great Republic Day Sale: सस्ती डील्स के साथ, उठा सकते है 20 हजार तक का फायदा

स्टोरी हाइलाइट्स

Amazon Great Republic Day Sale

17-20 जनवरी तक भारी छूट

 

नई दिल्लीः शादियों और त्योहार के सीजन में Amazon, Flipkart जैसी ऑनलाइन शापिंग एप्लीकेशन अपने कस्टमर्स Big day सेल जैसे ऑफर देती रहती है. जिसका ग्राहक भी भरपूर फायदा उठाते है. इसी कड़ी में 17 जनवरी से Amazon Great Republic Day Sale शुरू हो रहा है. जहां ग्राहकों को बंपर छूट मिलेंगे. हालांकि प्राइम मेंबर्स को आम ग्राहकों के मुकाबले इस इस सेल का फायदा उठाने का मौका 24 घंटे पहले यानी कल 16 जनवरी को ही मिल जाएगा. तो फिर देर किस बात की चलिए आपको बताते है कि Amazon  के इस सेल में क्या-क्या ऑफर मिलने वाला है.

UN: मजबूत स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था, लेकिन ये दो बड़े खतरे कभी दे सकते है झटका

Amazon दे रहा है एक्साइंटिग ऑफर

Amazon की इस सेल में स्मार्टफोन और मोबाइल एक्सेसरीज 40% तक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे कस्टमर्स सस्ते दामों पर स्मार्टफोन, टीवी, कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य आइटम्स खरीद सकते हैं. यहां तक की कुछ स्मार्टफोन्स पर 3000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये का ऐमेजॉन कूपन का भी ऑफर मिलेगा. वहीं प्राइम यूजर्स इसमें 20 हजार रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं.

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रानिक्स आइटम पर भारी छूट

Amazon ने अपने प्राइम यूर्जस को 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर भी दे रही है. Tecno Spark 8 Pro, Samsung Galaxy S21 FE 5G, OnePlus 9RT 5G, Redmi Note 11T 5G और Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन इस सेल में बैंक ऑफर के साथ मिलेंगे.

इसके अलावा Oppo Enco M32, OnePlus Buds Z2 और GOVO जैसे ऑडियो प्रोडक्ट्स भी इस सेल का हिस्सा होंगे. जिन पर डिस्काउंटस मिल रहा है.

56,999 में iPhone 12

iPhone 12 को आप 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. OnePlus 9RT 5G पर 4000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Samsung S20 FE 5G को कस्टमर्स 36,990 रुपये में खरीद सकेंगे. Oppo F सीरीज पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है.

ये भी लिस्ट में है शामिल

Amazon Sale में टीवी और अप्लायंसेज टॉप ब्रांड के टीवी पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई और स्पेशल डिस्काउंट भी शामिल है. कुछ सलेक्टेड टीवी पर 3000 रुपये तक एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर औऱ 5000 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा सैमसंग और LG के टीवी पर 30% तके की डिस्काउंट होगी. इसके अलावा भी अन्य कई प्रोडक्टस पर Amazon ऑकर्षक छूट दे रहा है तो देर किस बात अपनी अपनी विश लिस्ट बनाइए औऱ इस सेल का फायदा उठाइए.

ये भी पढ़े….

Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर इन 5 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, भगवान सूर्य की कृपा से होगा लाभ

सपा में शामिल हुए स्वामी समेत आठ बागी BJP विधायक, बोले ये भाजपा के खात्मे का शंखनाद

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments