अलीगढ़ पहुंची कोलकाता पुलिस की टीम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया
स्टोरी हाईलाइट्स
BJP नेताओं की पुलिस से झड़प
कोलकाता पुलिस के CID अफसरों को घेरा
सादी वर्दी में पहुंचे थे CID के अफसर
यूपी के अलीगढ़ (Aligarh News) से दंबगई का मामला सामने आया है। शुक्रवार को कोलकाता से अलीगढ़ पहुंचे सीआईडी के अफसरों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। बाद में जब लोकल पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी तरह अफसरों को बचाया जा सका। दरअसल, पश्चिम बंगाल में चार साल पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुई थी। जिसको लेकर बीजेपी (BJP) नेता योगेश वार्ष्णेय ने सीएम ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम देने का ऐलान किया था। उसी केस में बंगाल पुलिस के सीआईडी अफसर अलीगढ़ पहुंचे थे।
सादी वर्दी में पहुंचे थे CID के अफसर- Aligarh News
शुक्रवार को कोलकाता पुलिस (West Bengal Police) की सीआईडी टीम अलीगढ़़ में बीजेपी नेता योगेश को गिरफ्तार करने आई थी। जैसे ही इसकी जानकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को हुई उन्होंने अफसरों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि कमरे में बंद कर पिटाई भी की गई। इस बीच सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने बीच-बचाव किया और दोनों के छुड़ाकर साथ में ले गई। इस बात की सूचना मिलने पर सांसद सतीश गौतम, स्थानीय विधायक और बीजेपी पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हंगामा करते रहे।
लोकल पुलिस से सांसद-विधायक की नोकझोंक
कोलकाता पुलिस के अफसरों के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही अलीगढ़ प्रशासन (UP Police) में हड़कंप मंच गया। अलीगढ़ डीएसपी सिटी-2 मोहसिन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘गांधी नगर इलाके में पश्चिम बंगाल की सीआईडी टीम सादा कपड़ों में एक विवेचना के सिलसिले में आई थी’। कोलकाता अफसरों को बचाने के दौरान अलीगढ़ पुलिस और बीजेपी सांसद सतीश गौतम के बीच नोक झोंक भी हुई। हालांकि, बाद में पुलिस ने सीआईडी के अफसरों को सुरक्षित निकाल लिया और उन्हें थाने ले गई।
क्या था मामला?
दरअसल, अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क निवासी भाजपा नेता योगेश वार्ष्णेय (Yogesh Varshney) ने साल 2017 में एक विवादित बयान दिया था। उस दौरान बीजेपी नेता ने सीएम ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रूपये का इनाम देने का ऐलान किया था। दरअसल, पश्चिम बंगाल के वीरभूमि में हिंदू कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज होने पर योगेश वार्ष्णेय नाराज थे। बता दें कि योगेश के खिलाफ यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल तक कई मुकदमें दर्ज हैं। योगेश के खिलाफ कोलकाता में तीन केस दर्ज हैं।
बता दें कि बीजेपी नेता योगेश की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस सादी वर्दी में घर में घुस गई और उनके नहीं मिलने पर वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की।