स्टोरी हाईलाइट्स
अक्षय कुमार की मां का निधन
कल है अक्षय कुमार का बर्थडे
शूटिंग छोड़कर मां को देखने आए थे अक्षय
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है। मां के निधन से अक्षय को सदमा लगा है। उन्होंने मां को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी है। जिसमें अक्षय ने लिखा कि वो बेहद बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं। दरअसल, अक्षय कुमार की मां को कुछ दिन पहले मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल (Dr L H Hiranandani Hospital) के ICU में भर्ती कराया गया था।
आज मैं असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं- Akshay Kumar
मां के निधन से अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को सदमा लगा है। वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं। अक्षय ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए भावुकता भरा ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने लिखा कि ‘वह मेरा सब कुछ थीं और आज मैं असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के पास पहुंच गई हैं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति’।
She was my core. And today I feel an unbearable pain at the very core of my existence. My maa Smt Aruna Bhatia peacefully left this world today morning and got reunited with my dad in the other world. I respect your prayers as I and my family go through this period. Om Shanti 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2021
शूटिंग छोड़कर मां को देखने आए थे अक्षय
अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुण भाटिया (Arun Bhatia) को मुम्बई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालात गंभीर होने पर अक्षय कुमार दो दिन पहले लंदन से मुम्बई लौटे थे। दरअसल, अक्षय कुमार पिछले कु़छ हफ्तों से लंदन में अपनी आगामी फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग में व्यस्त थे। मगर जैसे हीं उन्हें अस्पताल में भर्ती अपनी मां की चिंताजनक हालत में होने का पता चला वो फौरन फ्लाइट से मुम्बई लौट आए थे। बता दें कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कल बर्थडे (Birthday) भी है। लेकिन बर्थडे से एक दिन पहले ही उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गई।
अक्की की मां के बारे में सुनकर बेहद दुःख हुआ- सलमान खान
अक्षय कुमार की मां के निधन पर सेलीब्रिटीज उनको श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि “प्रिय अक्की, आपकी मां के बारे में सुनकर बेहद दुःख हुआ। इस दुःख की घड़ी में आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”
Dear Akki, very sad to hear of the passing of your mother. May she rest in peace. My deepest condolences to you and your entire family ..@akshaykumar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 8, 2021