Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशAkshay Birthday: अक्षय का बर्थडे आज, लिखा- जिंदगी चलती रहती है, कल...

Akshay Birthday: अक्षय का बर्थडे आज, लिखा- जिंदगी चलती रहती है, कल मां का हुआ था निधन

स्टोरी हाईलाइट्स
मां के बिना अक्षय का पहला बर्थडे
कल मां का हुआ था निधन
2000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar Birthday) का आज जन्मदिन है। अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब (Punjab) के अमृतसर में हुआ था।  वैसे तो अक्षय का जन्मदिन हर बार खास होता है।  लेकिन इस बार के जन्मदिन से एक दिन पहले उन्होंने अपनी मां को खो दिया।  बीते दिन अक्षय की मां अरूणा भाटिया का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था।  अक्षय कुमार इस समय दर्द से गुजर रहे हैं।

जिंदगी चलती रहती है: Akshay Birthday

जन्मदिन के अवसर पर अक्षय कुमार ने अपनी मां को याद करते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने लिखा ‘ इसे इस तरह से कभी पसंद नहीं किया होगा।  लेकिन मुझे यकीन है कि वे वहां से मेरे लिए हैप्पी बर्थडे का गाना गा रही होंगी।  आप सभी लोगों का संवेदनाओं और शुभ शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। जिंदगी चलती रहती है।’

मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है

मां के निधन पर अक्षय कुमार ने भावुक कर देने वाला ट्वीट किया था।  जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘वो मेरा अहम हिस्सा थीं।  आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है।  मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।  वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं।  मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं’।

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar: बर्थ डे से ठीक एक दिन पहले जन्मदात्री का निधन, गम में डूबे खिलाड़ी कुमार

फोर्ब्‍स की सूची में एकलौते भारतीय सेलिब्रिटी

अक्षय कुमार ऐसे भारतीय इकलौते सेलिब्रिटी हैं जोकि फोर्ब्‍स द्वारा जारी की गई सूची में शामिल हैं। 366 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय कुमार इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं।  यह कमाई जून 2019 से मई 2020 तक की है।  100 लोगों की इस सूची में अक्षय कुमार 52वें नंबर पर रहे।  बता दें कि अक्षय कुमार 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।  वह लगभग 4 करोड़ रुपये महीने कमाते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments