स्टोरी हाइलाइट्स
बीजेपी में शामिल हुई Aparna Yadav
अखिलेश यादव ने दी बधाई
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर चोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहें है. बुधवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू Aparna Yadav उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई. जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव)ने Aprana yadav को समझने की बहुत कोशिश की. लेकिन खैर मैं उन्हें बधाई देता हूं.
Aparna Yadav
बीजेपी में शामिल होने के बाद Aparna Yadav बोली, मैं पार्टी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया। मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है और मेरे लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले हैं. लोकतंत्र में सभी स्वतंत्रत होकर अपनी विचारधारा से जुड़ सकते हैं। देश को बचाना है तो राष्ट्रवाद के साथ चलना है, BJP राष्ट्रवाद के लिए अग्रसर रही है। पार्टी जहां से सुनिश्चित करेगी मैं वहां से लड़ूंगी। मेरे लिए ज़रूरी है कि BJP का परचम लहराए.
भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर श्रीमती अपर्णा यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की#सबका_साथ_सबका_विकास pic.twitter.com/4jh9wO9aqv
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 19, 2022
Aparna Yadav के बीजेपी में शामिल होने पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव बोले, मैं उन्हें (Aparna Yadav) बधाई दूंगा और हमें खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है, मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी। नेता जी (मुलायम सिंह यादव)ने उन्हें समझने की बहुत कोशिश की.
Pandit Birju maharaj: पंडित बिरजू महाराज के जीवन के अनकहे और रोचक किस्से, जिससे लोग रहें अंजान
Aparna Yadav ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से की मुलाकात
बीजेपी में शामिल होने के बाद Aparna Yadav पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात की. जहां उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहें.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्चा ने सपा पर साधा निशाना
Aparna Yadav के पार्टी में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं। काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया स्वागत
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मैं Aparna Yadav जी का हृदय से स्वागत करता हूं। पश्चिम यूपी में चुनाव होने वाला है और सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिम उ.प्र. में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी। Aprana yadav को शुरू से लगता था कि योगी जी के शासन में एक अच्छा सुशासन है. इसके बाद स्वतंत्र देव ने ट्वीट कर लिखा कि, बेटियां वहां…सम्मान और सुरक्षा जहां!
ये भी पढ़े…..
आज भाजपा में शामिल होंगी मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा, बीजेपी अब इस रणनीति को करेगी लागू
अर्चना गौतम को लेकर प्रियंका गांधी का पलटवार पीएम मोदी पर कह गई बड़ी बात